बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar SSC 2022 : सीजीएल परीक्षा को लेकर जारी एडमिट कार्ड में सुधार, यहां से कर सकते हैं डाउनलोड - Patna News

Bihar News बिहार कर्मचारी चयन आयोग (bihar staff selection commission) ने सीजीएल परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड में सुधार कर दिया है. इस संबंध में आयोग ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार कर्मचारी चयन आयोग
बिहार कर्मचारी चयन आयोग

By

Published : Dec 16, 2022, 7:31 PM IST

दिलीप कुमार, छात्र नेता

पटनाःबिहार एसएससी (Bihar SSC) ने सीजीएल परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड में सुधार किया है. आयोग ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी है. बता दें कि मंगलवार को जारी एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने में समस्या आ रही थी. क्यूआर कोड में अंकित डाटा व प्रवेश पत्र पर अंकित डाटा में अंतर था. इसकी शिकायत पर छात्र नेता दिलीप ने आयोग को आदेवन दिया. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. आयोग ने इस मामले में सकारात्मक संज्ञान लेते हुए सुधार कर दिया है.

यह भी पढ़ेंःबिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग के सामने नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

यहां से करें डाउनलोडःआयोग ने बताया कि तकनीकी कारणों से यह गड़बड़ी हो गई थी. लेकिन सुधार कर लिया गया है. सुधार किया हुआ एडमिट कार्ड (BSSC CGL Admit Card 2022) वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. जिन का एडमिट कार्ड गलत आया था वह एक बार फिर से आयोग की वेबसाइट bssc.bihar.gov.in या onlinebssc.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

528 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षाःबता दें कि BSSC तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 23 और 24 दिसंबर को होगा. इसके लिए 38 जिले में 528 परीक्षा केंद्रों बनाया गया है. 2187 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा में लगभग 9 लाख के करीब अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं. बताते चलें कि इस परीक्षा में अभ्यर्थी एडमिट कार्ड और फोटो युक्त पहचान पत्र के अलावा अपने साथ तीन किताबें ले जा सकते हैं. जिसमें सामान्य अध्ययन शिक्षण, गणित शिक्षण और सामान्य विज्ञान शिक्षण के लिए 1-1 टेक्स्ट बुक ले जा सकते हैं.

"आयोग ने अपनी गलतियों पर संज्ञान लेते हुए एडमिट कार्ड में सुधार किया. छात्रों के मन में जो शंका बनी हुई थी वह दूर हुई है. अभी भी कई छात्रों के साथ यह समस्या आ रही है कि रजिस्ट्रेशन नंबर डालने पर उनका एडमिट कार्ड नहीं खुल रहा है. इस मामले पर भी आयोग संज्ञान ले. जिनका रजिस्ट्रेशन नंबर डालने पर एडमिट कार्ड नहीं खुल रहा है वह बीएसएससी कार्यालय जाकर अपना शिकायत दर्ज कराएं."-दिलीप कुमार, छात्र नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details