बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BSSC Bihar CGL Result 2023: बिहार CGL 3 मुख्य परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, 2464 अभ्यर्थियों ने मारी बाजी - बिहार कर्मचारी चयन आयोग

बीएसएससी सीजीएल-3 मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परीक्षा में लगभग 11000 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. सीजीएल-3 प्री परीक्षा में 11,240 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2023, 11:10 AM IST

Updated : Sep 27, 2023, 11:26 AM IST

पटना:बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में 2464 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. बताते चलें की मुख्य परीक्षा 23 जुलाई 2023 को दोनों शिफ्ट में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में लगभग 11000 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे. 2248 वैकेंसी के विरुद्ध मेधा सूची के अनुसार आरक्षण कोटिवार कल 2464 सफल अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र की स्क्रुटनी के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने चयनित किया है.

पढ़ें-BSSC Bihar CGL Result 2023: बिहार CGL 3 के प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी, 11,240 अभ्यर्थी सफल, ऐसे करें चेक

यहां चेक करें अपना रिजल्ट: BSSC CGL-3 मुख्य परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवार अपना रिजल्ट आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bssc.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना रोल नंबर रोल कोड डालकर वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक करना होगा. आयोग ने बताया है कि जल्द ही सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की स्क्रुटनी पटना में आयोजित की जाएगी और इसके संबंध में सूचना आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी.

कब हुई थी प्रीलिम्स परीक्षा: बता दें कि इसकी प्रीलिम्स परीक्षा 23 दिसंबर को दो शिफ्ट में और 24 दिसंबर को एक शिफ्ट में आयोजित की गई थी जिसमें 23 दिसंबर के पहले शिफ्ट की पेपर लीक होने के कारण परीक्षा को दोबारा 5 मार्च को आयोजित किया गया था.

कितने पदों के लिए थी वैकेंसी?: बीएसएससी सीजीएल-3 के 2248 वैकेंसी में सचिवालय सहायक के अंकेक्षक के 1360 पद हैं. योजना सहायक के 460 पद, अंकेक्षण निदेशालय के 370 पद, निबंधक सहयोग समिति के 256 पद, मलेरिया निरीक्षक के 125 पद और डाटा एंट्री ऑपरेटर के दो पद शामिल है. आयोग की माने तो इस वैकेंसी को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा और इसके लिए प्रमाण पत्रों के स्क्रुटनी की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी.

Last Updated : Sep 27, 2023, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details