पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission) के कार्यालय के सामने सैकड़ों की संख्या में अभयर्थियों ने मंगलवार को नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर प्रदर्शन किया (BSSC Candidate Protest) है. यह अभ्यर्थी वर्ष 2014 में ही इंटर स्तरीय परीक्षा में भाग लिए थे और सभी अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे. बावजूद इसके, अभी तक इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति किसी विभाग में नहीं की गई है. यही कारण है कि यह अभ्यर्थी आज कर्मचारी चयन आयोग के सामने जमकर प्रदर्शन करते नजर आए.
ये भी पढ़ें- पटना कॉलेज कैंपस में बमबाजी, हॉस्टल के दो गुटों में पत्थर भी चले
बिहार के विभिन्न जिले से आए अभ्यर्थियों का आरोप है कि उन लोगों की नियुक्ति पत्र अभी तक नहीं दी गई है. जानबूझकर आयोग ऐसा कर रहा है. जबकि, सरकार में मौजूद कई विधायक भी इसको लेकर हम लोगों के समर्थन में पत्र लिख चुके हैं. मुख्यमंत्री आवास से भी आदेश आ गया है. बावजूद इसके, बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारी मनमानी कर नियुक्ति पत्र नहीं देने का काम कर रहे हैं, जो कि गलत है. इसी को लेकर छात्र सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं.
''1778 अभ्यर्थी ऐसे हैं जो पास हुए हैं और हम लोगों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा है. ना ही वेटिंग लिस्ट में हम लोगों का नाम है. पहले चरण में कुछ अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिला था. हम लोग जो भी बचे गए अभी तक कर्मचारी चयन आयोग हम लोगों को नियुक्ति नहीं दे रहा है. बार-बार अध्यक्ष सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं. जबकि नियुक्ति पत्र में काफी विलंब किया जा रहा है''- वीरेंद्र कुमार, प्रदर्शनकारी छात्र, मधेपुरा
प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि अगर अभी आयोग का नींद नहीं खुलेगा तो हम लोग पूरे बिहार में इसको लेकर आंदोलन करेंगे. जहां भी सरकार के मंत्री या विधायक मिलेंगे उन्हे क्षेत्र में घेराव करने का काम करेंगे. जबतक हमलोग को नियुक्ति पत्र नहीं मिलती है तबतक आंदोलन जारी रहेगा.