बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BSRTC: अटल पथ समेत कई प्रमुख मार्गों पर शुरू होगी नई बसें, बस अड्डों का हो रहा कायाकल्प

70 नई डीजल बसें बीएसआरटीसी के बेड़े में शामिल हो रही हैं. पटना के बहुचर्चित अटल पथ समेत बिहार के कई प्रमुख मार्गों पर इन नई बसों का परिचालन जल्द शुरू होने वाला है. बीएसआरटीसी ने 25 इलेक्ट्रिक बसें पटना के लिए मंगाई हैं. मार्च में 50 सीएनजी बसें आएंगी.

BSRTC
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम

By

Published : Feb 8, 2021, 5:15 PM IST

Updated : Feb 8, 2021, 10:12 PM IST

पटना: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधीन बसों का कुनबा बढ़ने वाला है. 70 नई डीजल बसें बीएसआरटीसी के बेड़े में शामिल हो रही हैं. पटना के बहुचर्चित अटल पथ समेत बिहार के कई प्रमुख मार्गों पर इन नई बसों का परिचालन जल्द शुरू होने वाला है. पटना ही नहीं बल्कि बिहार के सुदूर इलाकों के लिए भी बीएसआरटीसी बस सेवा शुरू कर रहा है. इसके अलावा पटना समेत बिहार के कई जिलों में सरकारी बस अड्डा के कायाकल्प का काम भी चल रहा है.

बीएसआरटीसी के मुताबिक पटना से 30 नई बसें शुरू होने वाली हैं. ये बसें पटना से विभिन्न जिलों को कवर करेंगी. इन 30 बसों के अलावा पटना से हाजीपुर के लिए अटल पथ होते हुए 4 नई बसें भी शुरू होने वाली हैं. ऐसी संभावना है कि आईएसबीटी के शुभारंभ के साथ ही बीएसआरटीसी की 70 नई बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा.

देखें रिपोर्ट

फिलहाल करीब 60 बसों के परमिट और रजिस्ट्रेशन का काम तेजी से चल रहा है. दरअसल सरकार की योजना पटना से सभी 37 जिलों को बीएसआरटीसी के बस से जोड़ने की है. वर्तमान में पटना से मुजफ्फरपुर, दरभंगा और मधुबनी समेत कुछ जगहों के लिए बसें चल रही हैं. बाकी जगहों के लिए नई खरीदी गई 30 वर्षों से परिचालन शुरू होगा. इनके अलावा 4 सिटी बसें भी पटना को दी जा रही हैं. ये बसें अटल पथ होते हुए बांकीपुर से हाजीपुर तक जाएंगी. बस बांकीपुर से चलेगी और पटना जंक्शन, आर ब्लॉक, अटल पथ, दीघा और जेपी सेतु होते हुए सोनपुर व हाजीपुर जाएगी).

.

बस स्टॉप को बनाया जा रहा बेहतर
पटना और मुजफ्फरपुर समेत बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के सभी बस स्टॉप को बेहतर बनाया जा रहा है. बस स्टॉप पर तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.

"पटना में बांकीपुर स्थित बस डिपो में बड़ा स्क्रीन लगाया जा रहा है. इसके जरिए यात्रियों को बसों से संबंधित जानकारी मिलेगी. मुजफ्फरपुर में इमलीचट्टी स्थित बस स्टैंड को बेहतर स्वरूप दिया गया है. इसके अलावा दरभंगा स्थित सरकारी बस स्टैंड को भी बेहतर बनाया जा रहा है."- श्याम किशोर, प्रशासक, बीएसआरटीसी

बीएसआरटीसी के प्रशासक श्याम किशोर.

यह भी पढ़ें-मंत्रिमंडल विस्तार: शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू, राजभवन पहुंचाई जा रहीं कुर्सियां

पटना के लिए आई 30 इलेक्ट्रिक बसें
बीएसआरटीसी ने 70 डीजल बसों के अलावा 25 इलेक्ट्रिक बसें पटना के लिए मंगाई हैं. मार्च में 50 सीएनजी बसें आएंगी. इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन फिलहाल पटना में होगा. सभी इलेक्ट्रिक बसें एसी होंगी. बीएसआरटीसी सूत्रों के मुताबिक डीजल बसों के परिचालन की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री सचिवालय से कार्यक्रम की पुष्टि होने के बाद ऐसी संभावना है कि बीएसआरटीसी की 70 बसों के शुभारंभ के साथ आईएसबीटी से भी गया व जहानाबाद के लिए बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा.

किन जगहों के लिए शुरू हो रही है बस सेवा

  • पटना से पूर्णिया
  • पटना से कटिहार
  • पटना से बोधगया
  • पटना से राजगीर (इलेक्ट्रिक बस)
  • पटना से मधेपुरा
  • पटना से बक्सर
  • पटना से भभुआ
  • पटना से सीतामढ़ी
  • पटना से बेतिया
  • पटना से शेखपुरा
  • पटना से औरंगाबाद
  • पटना से बांका
  • पटना से सासाराम
  • पटना से मोतिहारी
  • पटना से मुंगेर
  • मुजफ्फरपुर से जयगांव
Last Updated : Feb 8, 2021, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details