पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर प्रथम चरण का मतदान होने वाला है. ग्रैंड डेमोक्रेटिक सर्कुलर फ्रंट के प्रत्याशियों को जिताने के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. मायावती के साथ सतीश चन्द्र मिश्रा भी जीडीएसएफ के प्रत्याशियों के लिये प्रचार करेंगे.
चुनौती के लिए तैयार जीडीएसएफ
एनडीए और महागठबंधन को अकेले टक्कर देने का दावा भरने वाली बीएसपी अब 6 दलों को मिलाकर जीडीएसएफ बनाकर चुनौती देने के लिए तैयार हो गई है. इस गठबंधन का नेतृत्व उपेन्द्र कुशवाहा कर रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी की ओर से 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है. इसमें उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के साथ सतीश चंद्र मिश्रा, आकाश आनंद, कुणाल किशोर विवेक और इं. रामजी गौतम शामिल हैं.