पटनाः बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हलचल लगातार बना हुआ है. ऐसे तो नीतीश सरकार के गठन के बाद से पिछले 2 महीने से विस्तार का मामला लटका हुआ है. लेकिन लगातार यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस महीने में मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. इधर बसपा के एकमात्र विधायक जमा खान लगातार जदयू नेताओं के संपर्क में हैं.
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से भी मिल चुके हैं. उससे पहले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से भी मुलाकात हो चुकी है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी शाम में जाकर मिलेंगे.
जदयू नेताओं के संपर्क में बसपा विधायक
बसपा के एकमात्र विधायक के बारे में खबर मिल रही है कि जदयू में शामिल होकर मंत्री बन सकते हैं. हालांकि जमा खान ने फोन से हुई बातचीत में इस पर फिलहाल कुछ नहीं कहा. यह जरूर कहा है कि मुख्यमंत्री से शाम में मुलाकात होगी. क्षेत्र के विकास के लिए हम उनसे मिलेंगे. जमा खान ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से भी मुलाकात की है और लगातार जदयू नेताओं के संपर्क में हैं.