बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जदयू में जा सकते हैं बसपा एमएलए जमा खान, मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात - बिहार की राजनीति

बिहार की राजनीति में इन दिनों मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हलचल है. इसी दौरान बसपा के एकमात्र विधायक जमा खान लगातार जदयू के संपर्क में हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से भी मिल चुके हैं. उससे पहले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से भी मुलाकात हो चुकी है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी शाम में जाकर मिलेंगे. जदयू सूत्रों की मानें तो जमा खान का जदयू में शामिल होना तय है.

बसपा विधायक जमा खान
बसपा विधायक जमा खान

By

Published : Jan 22, 2021, 4:11 PM IST

पटनाः बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हलचल लगातार बना हुआ है. ऐसे तो नीतीश सरकार के गठन के बाद से पिछले 2 महीने से विस्तार का मामला लटका हुआ है. लेकिन लगातार यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस महीने में मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. इधर बसपा के एकमात्र विधायक जमा खान लगातार जदयू नेताओं के संपर्क में हैं.

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से भी मिल चुके हैं. उससे पहले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से भी मुलाकात हो चुकी है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी शाम में जाकर मिलेंगे.

बसपा विधायक जमा खान

जदयू नेताओं के संपर्क में बसपा विधायक
बसपा के एकमात्र विधायक के बारे में खबर मिल रही है कि जदयू में शामिल होकर मंत्री बन सकते हैं. हालांकि जमा खान ने फोन से हुई बातचीत में इस पर फिलहाल कुछ नहीं कहा. यह जरूर कहा है कि मुख्यमंत्री से शाम में मुलाकात होगी. क्षेत्र के विकास के लिए हम उनसे मिलेंगे. जमा खान ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से भी मुलाकात की है और लगातार जदयू नेताओं के संपर्क में हैं.

जमा खान को लेकर पहले से ही यह चर्चा रही है कि जदयू में शामिल हो सकते हैं. तो आज मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद सब कुछ तय हो सकता है.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- जेल में बंद पति लालू से मिलने रांची जा रहीं हैं राबड़ी, पिता के लिए तेजप्रताप कर रहे पूजा

जदयू में शामिल होना तय
हालांकि जदयू के नेता और खुद जमाल खान जदयू में शामिल होने को लेकर खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. लेकिन जदयू सूत्रों की मानें तो जमा खान का जदयू में शामिल होना तय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details