पटना: मसौढी विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार राम ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि सभी राजनीति दल बिहार में दलितों की राजनीति करते हैं. लेकिन बिहार में दलितों का विकास नहीं हुआ है. आज भी समाज के लोग अंतिम पंक्ति में हैं.
'पंद्रह साल से ठगा जा रहा है दलितों को'
बसपा उम्मीदवार राजकुमार राम ने कहा कि पंद्रह साल लालू राज रहा उसके बाद पंद्रह साल नीतीश का शासन रहा, लेकिन दलित की स्थिति वैसा ही है जो पहले था. आज भी दलित बस्तियों में विकास दम तोड़ता दिख रहा है. इसलिए इस बार परिवर्तन की लहर है. हर कोई परिवर्तन चाहता है. खासकर मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में करीब डेढ़ लाख दलित परिवार हैं वो सभी हमारे परिवार हैं.