बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव से पहले NDA और महागठबंधन के नेता दलित प्रेम का दिखावा करते हैं- BSP - पटना की खबर

प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी बिहार के सभी 243 सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है. पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के आदेश पर घोषणा कर दी गई है और अभी तक किसी भी पार्टी से हमारा गठबंधन नहीं हुआ है.

प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद
प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद

By

Published : Sep 8, 2020, 7:51 AM IST

पटनाः विधानसभा चुनाव को लेकर हर राजनीतिक दल अपने वोटरों को खुश करने में लगे हुये हैं. चुनाव से पहले एनडीए और महागठबंधन के नेता दलितों के रिझाने के लिए अपना प्रेम दिखा रहे हैं. लेकिन दलितों की पार्टी कही जाने वाली बहुजन समाज पार्टी का कहना है कि एनडीए और महागठबंधन लोगों को दिगभ्रमित करने के लिए सिर्फ दलित प्रेम का दिखावा करती है.

कोरोना संक्रमण के बीच बिहार विधानसभा चुनाव होना तैय है. चुनाव आयोग चुनाव कराने को लेकर कभी भी बिगुल फूक सकता हैं. इससे पहले हर राजनीतिक दल अपने हिसाब से तैयारी में जुट चुके हैं. एनडीए और महागठबंधन के नेताओं की नजर दलित वोटरों पर टिकी हुई है. इन मतदताओं को खुश करने के लिए इन नेताओं के तरफ से कई घोषणा की जा रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बीएसपी 243 सीटों पर लड़ेगी चुनाव'
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद ने हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की घोषणा पर मायावती ने कर अपने लोगों को सरकार की इस दिगभ्रमित घोषणा से सावधान रहने को कह दिया है. सरकार चुनाव के समय जो भी घोषणा कर रही है. वह सही नहीं है.

प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी बिहार के सभी 243 सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है. हमारी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के आदेश पर घोषणा कर दि गई है और अभी तक किसी भी पार्टी से हमारा गठबंधन नहीं हुआ है. अगर किसी भी गठबंधन में जाने की बात होगी, तो हमारी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ही तय करेंगी.

बसपा प्रमुख मायावती का ट्वीट

ये भी पढ़ेंःLJP की बैठक में JDU के खिलाफ रखा गया निंदा प्रस्ताव, 143 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी

शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा हमारा रहेगा ऐजेड़ा
भरत बिंद ने कहा कि बीएसपी का मुख्य मुद्दा राज्य में बच्चों की अच्छी शिक्षा मिले. लोगों को रोजगार मिले, लोग सुरक्षित रहें इन सभी मुद्दों को लेकर हम चुनावी समर में जाएंगे. कोरोना काल मे बहुजन समाज पार्टी लोगो से जनसंपर्क कैसे करेगी. केन्द्र सरकार को जो गाइड लाइन है उसको पालन करते हुये ही हम लोगों से संवाद और जनसंपर्क करेगें.

चुनाव प्रचार के लिए मायावती भी आएंगी बिहार
चुनाव के समय प्रचार प्रसार के लिए जहां एनडीए और महागठबंधन के बड़े नेता कामन संभालेंगे. तो वहीं मायावती अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार प्रसार करने के लिए बिहार आएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details