पटना: राजधानी के जीपीओ गोलंबर के पास स्थित बीएसएनएल कार्यालय के सभी कर्मियों ने गुरुवार को कार्यालय परिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी जमकर की और अपना विरोध दर्ज किया. प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने बताया कि देश में सभी चीजों का निजीकरण किया जा रहा है. यह कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार करने जैसा है.
BSNL के कर्मियों ने निजीकरण के खिलाफ किया प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - पटना लेटेस्ट न्यूज
पटना में बीएसएनएल के कर्मियों ने निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक यह आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
![BSNL के कर्मियों ने निजीकरण के खिलाफ किया प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी demonstration](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:41:48:1601550708-bh-pat-02-bsnl-emplyoees-protest-against-privatisation-pkg-bh10042-01102020162738-0110f-1601549858-679.jpg)
कर्मचारियों की हो रही छंटनी
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अब बीएसएनएल को भी निजी हाथों में दिया जा रहा है. जो सरासर गलत है ऐसा करने से कर्मचारियों की छटनी हो रही है. उन्होंने कहा कि सभी कर्मी पूरी निष्ठा के साथ अपना काम कर रहे हैं. लेकिन सरकार की ओर से कर्मियों के साथ बेईमानी की जा रही है. सरकार ने रोजगार जो तमाम वादे किए थे वह भी अब तक पूरा नहीं किया जा सका है.
मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
नेशनल टेलीकॉम एम्पलाइज एसोसिएशन के महामंत्री चंदेश्वर सिंह ने कहा कि 1 अक्टूबर को बीएसएनल का 20वां स्थापना दिवस है. इसलिए गुरुवार को हम सभी कर्मी सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार ने जो तमाम वादे किए थे वह सभी वादे को पूरा किया जाए और कर्मियों की छंटनी पर रोक लगायी जाए. साथ ही कहा कि ऐसा नहीं करने पर यह आंदोलन जारी रहेगा.