पटनाःदेश में जहां प्राइवेट दूरसंचार कंपनियां 5G नेटवर्क का जाल बिछाने में लगीं हैं, वहीं सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएलके उपभोक्ता अभी भी 4G नेटवर्क का इंतजार (BSNL Customers Wait For 4G Network) कर रहे हैं. बीएसएनएल की आधिकारिक सूत्रों की माने तो अभी बीएसएनएल का 4G नेटवर्क शुरू होने में अभी लंबा समय लगेगा. बीएसएनएल बिहार सर्कल के मुख्य पीआरओ अखिलेश कुमार (Chief PRO Akhilesh Kumar) ने बताया कि 4G नेटवर्क का देश में जाल बिछाने के लिए स्वदेशी कंपनी को जिम्मा मिला है.
ये भी पढ़ें-मोबाइल कंपनियों के टैरिफ बढ़ाने के बाद लोग BSNL में कर रहे हैं पोर्ट, हर दिन बढ़ रही है संख्या
एक तरफ दूरसंचार कंपनियां 5G और 6G नेटवर्क पर काम कर रही हैं. वहीं बीएसएनएल अभी 2G और 3G पर ही चल रहा है. यही वजह है कि बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को इंटरनेट संबंधी शिकायतें सबसे अधिक रहती हैं. हालांकि बीएसएनएल में आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल और मैसेज की फैसिलिटी अन्य सभी प्राइवेट दूरसंचार कंपनियों से किफायती दर में उपलब्ध है. लेकिन हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध ना होने की वजह से ही लोग बीएसएनल से दूर जा रहे हैं.
जिन लोगों को अपना नंबर इनकमिंग के लिए एक्टिवेट रखना है, वह अपने नंबर को बीएसएनएल में जरूर पोर्ट कराते हैं या इसके लिए बीएसएनएल का सिम खरीदते हैं. लेकिन जिन्हें रोजाना इंटरनेट पर काम करना है वह बीएसएनएल पसंद नहीं करते. बीएसएनएल बिहार सर्कल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि 4G को लेकर बीएसएनएल में जो कुछ भी काम चल रहा है, वह सर्कल लेवल से ऊपर कारपोरेट लेवल पर चल रहा है.