पटना:बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की माने तो इंटर के परीक्षा का परिणाम (Bihar Board 12th Results) जल्द ही घोषित किए जाने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीएसईबी इस सप्ताह बिहार बोर्ड के 12वीं रिजल्ट की घोषणा कर सकता है. फिलहाल बीएसईबी के अधिकारियों ने बिहार बोर्ड इंटर के रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. छात्रों में रिजल्ट की घोषणा को लेकर काफी उत्साह है. रिजल्ट को बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
Bihar 12th Results 2023: BSEB जारी करने वाला है इंटर बोर्ड के नतीजे, ऐसे देखें अपना रिजल्ट - BSEB Class 12th Result 2023
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड जल्द ही 12वीं के छात्रों का परिणाम जारी करने जा रहा है. इसके लिए BSEB ने 1 फरवरी से 14 फरवरी तक इंटर की परीक्षाएं आयोजित कराई थी. रिजल्ट को बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर छात्र देख सकते हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम
कहां चेक करें बीएसईबी इंटर रिजल्ट: रिजल्ट के एक बार जारी होने के बाद कक्षा 12वीं के छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं. बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं 2023 की परीक्षा का 1 फरवरी से 14 फरवरी के बीच आयोजन किया गया था. जिसे दिन में दो शिफ्ट में रखा गया था. इस बार इंटर की परिक्षा में बिहार के 13 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 6,36,432 छात्राएं थीं और 6,81,795 छात्र थे.