बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Education News : 'इंटर स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षण संस्थानों में OFSS से 7 जून तक करें आवेदन'

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में नामांकन के लिए तिथि को बढ़ा दिया है. अब 7 जून तक आवेदन किया जा सकेगा. पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि एक जून तक ही थी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

bseb Etv Bharat
bseb Etv Bharat

By

Published : May 27, 2023, 10:46 PM IST

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सत्र 2023-25 के लिए राज्य के इंटरमीडिएट स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाली शिक्षण संस्थानों में ओएफएसएस के माध्यम से नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि में विस्तार कर दिया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इस बारे में सूचना भी जारी कर दी गई है.

ये भी पढ़ें - Bihar School Examination Board: 'टाॅप-10 विद्यार्थियों को मुफ्त प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने की हो रही पहल'

सात जून तक कर सकेंगे आवेदन :बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अब ऑनलाइन माध्यम से सात जून तक अपना आवेदन कर सकेंगे. जबकि पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि एक जून तक ही थी. समिति द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद समिति द्वारा प्रथम चयन सूची जारी की जाएगी, जिसके आधार पर विद्यार्थी अपने आवंटित संस्थान में नामांकन ले सकेंगे.

वसुधा केंद्रों पर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा :समिति द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करने के क्रम में न्यूनतम 10 विकल्प और अधिकतम 20 विकल्प के रूप में महाविद्यालयों को चुन सकते हैं. राज्य के 6854 सहज वसुधा केंद्रों पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके अलावा जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. अगर किसी इच्छुक विद्यार्थी के अपने घर में या किसी अन्य स्थान पर इंटरनेट से जुड़े कंप्यूटर की सुविधा है तो वह इस माध्यम से भी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

टेलीफोन नंबर पर किया जा सकता है संपर्क : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने यह भी स्पष्ट किया है कि ओएफएसएस नामांकन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए इच्छुक अभ्यर्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए वह विशेष रूप से जारी किए गए टेलीफोन नंबर 0612 2230009 पर संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details