पटना:बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को साल 2024 में आयोजित की जाने वाली माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं विविध परीक्षाओं से संबंधित वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि बीएसईबी के द्वारा आगामी 2024 का वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया है. इसके अनुसार साल 2024 में इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 12 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी. मैट्रिक की परीक्षा 15 से 23 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी.
10वीं और 12वीं के परीक्षा के तारीखों का ऐलान: आनंद किशोर ने बताया कि आगामी वर्ष से 2 बार एसटीईटी का आयोजन किया जाना है. इसको लेकर 1 मार्च से 20 मार्च के बीच परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा को लेकर फॉर्म भरने की प्रक्रिया 14 दिसंबर 2023 से 28 दिसंबर 2030 के बीच चलेगी. वहीं दूसरी STET, 10 सितंबर 30 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा.
"वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 के इंटरनल असेसमेंट और प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी 2024 से 20 जनवरी 2024 तक किया जाएगा. वहीं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी 2024 से 20 जनवरी 2024 तक किया जाएगा."- आनंद किशोर, बीएसईबी अध्यक्ष