पटनाः शिक्षा जगत में नई योजनाओं पर बीएसईबी ने कई फैसले लिए हैं. बीएसईबी के इस फैसले से बिहार के लाखों छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा. बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में रिजनल ऑफिस और प्रमंडलीय परीक्षा भवन को लेकर जानकारी दी.
बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि बिहार बोर्ड आने वाले दिनों में कई नई योजनाओं पर काम कर रहा है. बोर्ड रीजनल ऑफिस को और सशक्त बनाएगा. इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि व्यवस्था और भी बेहतर हो सके. बोर्ड ने राज्य के सभी प्रमंडल में रीजनल ऑफिस खोलेगा. इन ऑफिसों में वे सारे काम होंगे जिसके लिए छात्रों और अभिभावकों को पहले पटना आना पड़ता था.
बिहार बोर्ड रिजनल कार्यालय को कर रहा सशक्त 9 प्रमंडल में हाईटेक परीक्षा भवन
बता दें कि राजधानी पटना समेत सभी 9 प्रमंडल में हाईटेक परीक्षा भवन बनवा रहा है. जून में यह पूरा बनकर तैयार हो जाएगा. परीक्षा भवन बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इसी के एक हिस्से में क्षेत्रीय कार्यालय खोला जाएगा. परीक्षा भवन के बाकी हिस्से का उपयोग परीक्षा और अन्य कार्यों के लिए किया जाएगा. वहीं कुल 134 करोड़ की लागत से परीक्षा भवन बनाए जा रहे हैं.
बिहार बोर्ड रिजनल कार्यालय को कर रहा सशक्त अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस परीक्षा भवन
परीक्षा भवन पूरी तरह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिसमें सीसीटीवी वेब कास्टिंग की व्यवस्था रहेगी. परीक्षा के दौरान सीसीटीवी की निगरानी होगी, साथ ही इसकी लाइव वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था रहेगी. पटना के साथ-साथ गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर ओर दरभंगा में परीक्षा भवन पांच मंजिला बनवाया गया है. इस भवन में एक साथ 5000 छात्र बैठकर परीक्षा देंगे. वहीं मुंगेर, सहरसा, पूर्णिया ओर छपरा में 4 मंजिला परीक्षा भवन बनवाया जा रहा है. इस भवन में एक साथ 4000 छात्र परीक्षा दे सकेंगे.