पटनाःबिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एग्जाम कैलेंडर जारी किया है. जिसमें अगले साल होने वाले मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तारीखों की घोषणा की गई है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तारीखों की घोषणा की साथ ही मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के फॉर्म भरने की तारीख की भी घोषणा की गई है.
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज वार्षिक कैलेंडर जारी किया. जिसमें परीक्षा की तिथियों की जानकारी दी गई. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि, बिहार में मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2020 तक होगी. जबकि इंटर की परीक्षा 3 फरवरी से 13 फरवरी तक होगी.
जानकारी देते बिहार बोर्ड अध्यक्ष मैट्रिक परीक्षा 2020 की तारीख :
- मैट्रिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म और शुल्क जमा करने की तारीख: जुलाई से लेकर 10 जुलाई 2019 तक
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा करने की तारीख: 20 जून से लेकर 30 जून तक
- मैट्रिक की परीक्षा के प्रैक्टिकल 20 जनवरी 2020 से लेकर 22 जनवरी 2020 तक
- मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी 2020 से लेकर 25 फरवरी 2020 तक
2020 इंटर परीक्षा की तारीख
- इंटर की परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन और फीस की तारीख: 29 जून से 8 जुलाई तक
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने की तारीख: 1 अगस्त से 16 अगस्त 2019 तक
- इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से 21 जनवरी 2020 तक
- इंटर की परीक्षा 3 फरवरी 2020 से 13 फरवरी 2020 तक
इसी के साथ, सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में मुख्य प्रवेश परीक्षा 30 नवंबर 2019 को होगी.