बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2020 के लिए BSEB ने किया मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तारीखों का ऐलान

मैट्रिक और इंटर परीक्षाओं की तारीखों का इंतजार कर रहे बिहार के छात्र-छात्राओं का इंतजार और सस्पेंस खत्म हो गया है. क्योंकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शैक्षणिक सत्र 2019-20 का कैलेंडर जारी कर दिया है.

कैलेंडर जारी

By

Published : Jun 13, 2019, 6:18 PM IST

Updated : Jun 13, 2019, 8:13 PM IST

पटनाःबिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एग्जाम कैलेंडर जारी किया है. जिसमें अगले साल होने वाले मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तारीखों की घोषणा की गई है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तारीखों की घोषणा की साथ ही मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के फॉर्म भरने की तारीख की भी घोषणा की गई है.

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज वार्षिक कैलेंडर जारी किया. जिसमें परीक्षा की तिथियों की जानकारी दी गई. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि, बिहार में मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2020 तक होगी. जबकि इंटर की परीक्षा 3 फरवरी से 13 फरवरी तक होगी.

जानकारी देते बिहार बोर्ड अध्यक्ष

मैट्रिक परीक्षा 2020 की तारीख :

  • मैट्रिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म और शुल्क जमा करने की तारीख: जुलाई से लेकर 10 जुलाई 2019 तक
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा करने की तारीख: 20 जून से लेकर 30 जून तक
  • मैट्रिक की परीक्षा के प्रैक्टिकल 20 जनवरी 2020 से लेकर 22 जनवरी 2020 तक
  • मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी 2020 से लेकर 25 फरवरी 2020 तक

2020 इंटर परीक्षा की तारीख

  • इंटर की परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन और फीस की तारीख: 29 जून से 8 जुलाई तक
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने की तारीख: 1 अगस्त से 16 अगस्त 2019 तक
  • इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से 21 जनवरी 2020 तक
  • इंटर की परीक्षा 3 फरवरी 2020 से 13 फरवरी 2020 तक

इसी के साथ, सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में मुख्य प्रवेश परीक्षा 30 नवंबर 2019 को होगी.

Last Updated : Jun 13, 2019, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details