पटनाः बिहार बोर्ड की ओर से आयोजित ITI परीक्षा संपन्न हो गया. परीक्षा राज्य के प्रमंडलीय मुख्यालयों के जिलो में कुल 13 केंद्रों पर आयोजित की गई. इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पूरे राज्यभर से 5 हजार 537 परीक्षार्थी शामिल हुए.
पटना जिले की बात करें तो यहां 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें कुल 1 हजार 304 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. प्रथम पाली में हिंदी विषय की परीक्षा का आयोजन हुआ. हिंदी विषय की परीक्षा में 50 अंकों का वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए. वहीं द्वितीय पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा का आयोजन हुआ जिसमें 50 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न और 50 अंकों के विषय लिस्ट प्रश्न पूछे गए.