बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर को इस वजह से मिलेगा प्राइम मिनिस्टर अवार्ड - प्राइम मिनिस्टर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर (BSEB Chairman Anand Kishor) को प्राइम मिनिस्टर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से पुरस्कृत किया जाएगा. ये अवार्ड उन्हें सिविल सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए दिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

BSEB Chairman Anand Kishor
बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर

By

Published : Apr 20, 2022, 8:43 AM IST

पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को सिविल सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्राइम मिनिस्टर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (Prime Minister Award for Excellence In Public Administration) से पुरस्कृत किया जाएगा. राजधानी नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 20-21 अप्रैल को सिविल सेवा दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में आनंद किशोर को पुरस्कृत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-आनंद किशोर बने रहेंगे पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को मिलेगा अवार्ड: प्रधानमंत्री द्वारा प्रति वर्ष सिविल सेवा दिवस के अवसर पर सिविल सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के चुने गए अधिकारी को यह अवार्ड प्रदान किया जाता है. इस अवार्ड के साथ दस लाख रुपये की राशि, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी दी जाएगी. पुरस्कार की राशि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के खाते में जमा की जाएगी.

सुधार करने के प्रयास में दिया जाएगा अवार्ड:पिछले कुछ वर्षो में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभी कार्य में आईटी, सॉफ्टवेयर और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए पूरी परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया गया है. समिति की संपूर्ण परीक्षा व्यवस्था और कार्यप्रणाली में आधुनिक तकनीक के माध्यम से किए गए सुधारों के कारण ही बिहार बोर्ड ने 2019 से 2022 तक लगातार चौथे वर्ष देश में सबसे पहले मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी कर कीर्तिमान स्थापित किया है.

ये भी पढ़ें-पटना में आउटडोर मेगा स्क्रीन का उदघाटन, पहले दिन दिखाई गई 'तारे जमीन पर' फिल्म

ये भी पढ़ें-आनंद किशोर फिर बनाए गए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details