पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को सिविल सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्राइम मिनिस्टर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (Prime Minister Award for Excellence In Public Administration) से पुरस्कृत किया जाएगा. राजधानी नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 20-21 अप्रैल को सिविल सेवा दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में आनंद किशोर को पुरस्कृत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-आनंद किशोर बने रहेंगे पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को मिलेगा अवार्ड: प्रधानमंत्री द्वारा प्रति वर्ष सिविल सेवा दिवस के अवसर पर सिविल सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के चुने गए अधिकारी को यह अवार्ड प्रदान किया जाता है. इस अवार्ड के साथ दस लाख रुपये की राशि, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी दी जाएगी. पुरस्कार की राशि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के खाते में जमा की जाएगी.