बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: इंटरमीडिएट में नामकंन के लिए बिहार बोर्ड करेगा दूसरी सूची जारी

इंटरमीडिएट में नामकंन के लिए दुसरी सूची जारी की जायेगी. पहली सूची 4 जून को ही की गई थी. वहीं, अंतिम चयन सूची 30 जून को जारी की जायेगी.

By

Published : Jun 19, 2019, 1:22 PM IST

Updated : Jun 19, 2019, 2:27 PM IST

बिहार बोर्ड

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा स्कूल कॉलेजों में इंटरमीडिएट नामांकन के लिए दूसरी सूची को जारी कर दिया जाएगा. इससे पहले 4 जून को पहली सूची जारी हुई थी.

पहली चयन सूची के आधार पर ही स्कूल और कॉलेज में 11 वीं में नामांकन प्रक्रिया चल रही है. प्रथम चयन सूची के तहत 10 जून तक नामांकन कर लेना था लेकिन इस तिथि को आगे बढ़ाई गई. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि दूसरी सूची जारी होने के बाद 30 जून को तीसरी और अंतिम सूची जारी की जायेगी. वहीं, जुलाई में स्पॉट नामांकन शुरू होना है.

जानकारी देते संवाददाता शशि तुलस्यान

बोर्ड ने नामांकन के लिए बनाया है ओएफएसएस पोर्टल

गौरतलब है कि बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट में छात्रों के नामांकन के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है. इस वर्ष से बिहार बोर्ड ऑनलाइन नामांकन की शुरूआत किया है. बोर्ड ने 27.04.2019 से 11.05.2019 तक आवेदन भरने की तिथि निर्धारित की थी. इस संबंध में बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड का परीक्षाफल परिणाम आने के बाद ही ओएफएसएस पोर्टल पर ऑनलाइन नामांकन किया जायेगा.

Last Updated : Jun 19, 2019, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details