पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा स्कूल कॉलेजों में इंटरमीडिएट नामांकन के लिए दूसरी सूची को जारी कर दिया जाएगा. इससे पहले 4 जून को पहली सूची जारी हुई थी.
पहली चयन सूची के आधार पर ही स्कूल और कॉलेज में 11 वीं में नामांकन प्रक्रिया चल रही है. प्रथम चयन सूची के तहत 10 जून तक नामांकन कर लेना था लेकिन इस तिथि को आगे बढ़ाई गई. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि दूसरी सूची जारी होने के बाद 30 जून को तीसरी और अंतिम सूची जारी की जायेगी. वहीं, जुलाई में स्पॉट नामांकन शुरू होना है.