बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Board Exam Date Sheet 2022: बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का टाइम टेबल

बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू होंगी. इसकी डेट शीट जारी कर दी गई है. नीचे पढ़ें परीक्षा की तारीखों (BSEB 10th,12th Date sheet 2022) से जुड़ी पूरी जानकारी..

Bihar Board Date Sheet
Bihar Board Date Sheet

By

Published : Nov 20, 2021, 1:32 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 1:47 PM IST

पटना:बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board, BSEB) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है. इस डेट शीट को आज यानी 20 नवंबर, 2021 को जारी किया गया है. अगर आप भी बिहार बोर्ड (Bihar Board) की होने वाली साल 2022 की मैट्रिक, इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो बिहार बोर्ड की ऑफिशियल बेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.inपर जाकर डेट शीट (Bihar Board Date Sheet) चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें-BSEB 12th Result 2021: 78.04 फीसदी छात्र पास, तीनों संकाय में लड़कियां टॉपर

बिहार बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार मैट्रिक (BSEB 10th Date sheet 2022) की परीक्षाएं क्रमश 17 फरवरी और इंटर (BSEB 12th Date sheet 2022) की परीक्षाएं 1 फरवरी, 2022 से शुरू होंगी. इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक चलेगी. पहले दिन गणित और हिंदी की परीक्षा होगी. इसी तरह दो पालियों में परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी तक होगा.

यह भी पढ़ें- Bihar STET Result 2021: 24 हजार 599 छात्र सफल

आपको बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पिछले कुछ साल से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के आयोजन और परीक्षा फल जारी करने में पूरे देश में अव्वल रहा है. यही वजह है कि कई राज्यों के परीक्षा बोर्ड के सदस्यों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का भ्रमण किया और यहां की कार्यप्रणाली भी जानने की कोशिश की है कि आखिर किस तरह बिहार बोर्ड कोरोना काल में भी मैट्रिक और इंटर के परीक्षा के ना सिर्फ आयोजन में बल्कि परीक्षाफल घोषित करने में अभी पूरे देश में अव्वल साबित हुआ.

यह भी पढ़ें- 'प्रीमियम कॉलेज में एडमिशन के लिए बिहार बोर्ड से मैट्रिक पास छात्रों को मिले आरक्षण'

बिहार बोर्ड परीक्षा को दो पाली में आयोजित किया जाएगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दिन 12.45 बजे तक चलेगी और दूसरी परीक्षा दिन 1.45 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगी. इसके साथ ही परीक्षा में सभी छात्रों को 15 मिनट का कूल ऑफ टाइम भी दिया जाएगा. इस 15 मिनट में छात्र नाम, रोल नंबर और सवाल पढ़ सकते हैं. जारी डेट शीट के अनुसार 12 वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं (Practical Exam) 10 जनवरी से लेकर 20 जनवरी के बीच आयोजित कराई जाएगी. बोर्ड ने छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें: पटना विश्वविद्यालय में नए सत्र के लिए नामांकन शुरू, डीन बोले- बरती गई पारदर्शी प्रक्रिया

वहीं 10 वीं की परीक्षा 17 फरवरी को शुरू हो रही हैं. इस दिन मैथ्स की परीक्षा है. इसके 18 को साइंस, 19 को सामाजिक विज्ञान, 20 को अंग्रेजी, 22 को मातृभाषा और 23 फरवरी को द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा होगी. वहीं 12वीं की परीक्षा की बात करें तो पहली शिफ्ट में 1 फरवरी को गणित, 2 फरवरी को फिजिक्स, 3 फरवरी को केमिस्ट्री, 4 फरवरी को अंग्रेजी, 7 फरवरी को बायोलॉजी और 8 फरवरी को हिंदी की परीक्षा होगी.

यह भी पढ़ें: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का विरोध कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज

नोट:ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Nov 20, 2021, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details