बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: छोटे भाई के साले ने बड़े भाई को मारी गोली, हुई मौत, मासूम का रो-रोकर बुरा हाल - crime in patna

मेहंदीगंज थाना क्षेत्र में भाई-भाई के आपसी विवाद में छोटे भाई के साले ने बड़े भाई को गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

मृतक की बेटी

By

Published : Aug 9, 2019, 6:38 PM IST

पटना: राजधानी में बढ़ते अपराध की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर के बेना साह बाग इलाके में भाई-भाई के आपसी विवाद में छोटे भाई के साले ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी.

युवक की गोली मारकर हत्या

छोटे अंकल के साले ने मारी गोली- मृतक की बेटी
मृतक की पहचान सूरज गोप के रूप में हुई है. विवाद के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं, मृतक की बेटी ने बताया कि छोटे अंकल और पापा के बीच लड़ाई हो रही थी. तभी अंकल का साला शशि और सर्वेश पापा को पीटने लगे और घर से कुछ दूर बाहर ले जाकर गोली मार दिया. इससे पापा की मौत हो गई.

अस्पताल में जमा लोग

जांच में जुटी पुलिस
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई. वहीं, थानाप्रभारी लालमुनि दुबे ने बताया कि आपसी विवाद में हत्या की गई है. जो भी नामजद आरोपी है उनके खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details