पटनाःबाढ़ थाना क्षेत्र के बलीपुर मोहल्ले में एक सनकी कलयुगी भाई ने अपनी सगी बहन को मौत के घाट उतार दिया. इंतहां तो तब हो गई जब उसकी मां ने घंटों तक शव को घर में बंद रखा. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, नीतीश ने कहा- 'कोरोना संक्रमण में आई कमी'
घर में चल रही थी शादी की बात
घटना के बारे में बताया जाता है कि बहन ने भाई के ऊपर कमेंट कर दिया था. जिससे खफा होकर भाई ने बहन के माथे में गोली मार दी और फरार हो गया. मृतक आयशा 16 वर्ष की थी, और घर में उसकी शादी की चर्चा चल रही थी. घटना के बाद लड़की की मां घंटों तक उसकी लाश को घर में छिपाए रखी. हांलाकि सूचना के बाद खुद एएसपी अम्बरीष राहुल मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ेंः तीसरे दिन खुला चौबे जी का चिट्ठा! फोन बजते ही एंबुलेंस के रजिस्ट्रेशन वाले बयान से पलट गए DTO साहब
कमेंट करने के विरोध में मारी गोली
मृतका की मां रोशन खातून ने बताया कि उसका बेटा एक लड़की से मोहब्बत करता था. लेकिन अभी वो कोलकता चली गई है. इसी बात को लेकर बेटी ने जब भाई को कहा कि भाभी यहां से चली गई है तो गुस्से में आकर उसने सिर में गोली मार दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.