बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मिटाए जा रहे सबूत' FIR दर्ज होने के बाद सुशांत के भाई ने जांच पर उठाए सवाल - राजीव नगर पुलिस स्टेशन

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई स्थित आवास पर 14 जून को आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद से ही मामले में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. अब सुशांत के पिता ने उनकी गर्लफ्रेंड पर एफआईआर दर्ज कराया है. एक्टर के परिवार ने मामले में कई आरोप लगाए हैं.

Patna
Patna

By

Published : Jul 29, 2020, 1:46 PM IST

पटना: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में उनके पिता केके सिंह ने शनिवार पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है और उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया. अब उनके चचेरे भाई नीरज सिंह का बयान सामने आया है.

सुशांत सिंह राजपूत के भाई और बीजेपी विधायक नीरज कुमार बब्लू ने कहा कि, परिवार की तरफ से जो आरोप लगाए गए हैं, हम चाहते हैं कि उस पर चांज हो. मुंबई पुलिस सही तथ्यों पर जांच नहीं कर रही हैं, इसलिए बिहार के पटना में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. उन्होंने कहा की सुशांत सिंह की मौत से जुड़े सबूतों को मिटाया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट

अकाउंट डिटेल की हो जांच: परिवार
नीरज ने कहा कि, 'सुशांत के बैंक अकाउंट का डिटेल निकाला जाए. इससे साफ हो जाएगा. कितना पैसा कैसे ट्रांसफर किया गया. किस परिस्थिति में ट्रांसफर कराया. इसकी जांच होनी चाहिए.'

सवाल: एफआईआर दर्ज करवाले में इतनी देर क्यों?

उन्होंने कहा कि, पहले किसी को जानकारी नहीं थी. मुम्बई पुलिस के जांच के बाद बातें सामने आईं हैं. किसी को जानकारी नहीं थी कि सुशांत सिंह के साथ क्या चल रहा था. उन्होंने ये भी कहा, सारे लोग अपने-अपने जगह पर थे, कोई गांव में हैं, तो कोई पटना में रहते हैं, कुछ लोग चंडीगढ़ में रहते हैं, सारे रिलेटिव बाहर रहते हैं. जिनको जो जानकारी मिली है वह उसी हिसाब से काम कर रहे हैं. इन तमाम चीजों को देखते हुए एफआईआर दर्ज करवाया गया है.

सुशांत के पिता ने रिया पर दर्ज कराई FIR

बता दें कि रिया चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड थीं. अभिनेता के पिता ने एफआईआर में रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि रिया एक साजिश के तहत सुशांत सिंह राजपूत को मानसिक रोग की दवा देने लगी थी. इतना ही नहीं वह इस दवा की ओवरडोज देने लगी थी. जिसके कारण सुशांत सिंह राजपूत मानसिक रूप से परेशान होने लगे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details