बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना:रिश्तों पर से उठा यकीन, भाई ने भाई की अपहरण के बाद की हत्या - पटना क्राइम न्यूज

पैसों के लिए फूफेरे भाई ने ममेरे भाई का पहले अपहरण करवाया फिर उसकी हत्या कर दी. मृतक अपने फुफेरा भाई के साथ राजीव नगर में रहकर पढ़ाई करता था.

गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Sep 14, 2019, 3:17 AM IST

पटना: राजधानी में रिशते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जिसे पढ़ कर रिश्तों पर से यकीन उठ जायेगा. घटना जिले के राजीव नगर थाना क्षेत्र का है. जहां फुफेरेभाई ने ममेरे भाई का पहले अपहरण करवाया फिर उसकी हत्या कर दी. मृतक अपने फुफेरा भाई राजीव कुमार के साथ राजीव नगर में रहकर पढ़ाई करता था.

घटना के बारे में जानकारी देते एसपी

भाई ने भाई का अपहरण कर किया हत्या

मृतक सत्यम अपने फुफेरे भाई राजीव कुमार राजीव नगर रोड नंबर 23 में रहता था. राजीव ने पैसों के लिए ही अपने ममेरे भाई सत्यम का पहले अपहरण कराया और पैसा नहीं मिलने के कारण उसकी हत्या करवा दी. शव को पुनपुन नदी में फेंक दिया. बताया जाता है कि अपहरणकर्ता ने मृतक के पिता से 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग थी.

मौत का कारण बना आपसी विवाद
इस मामले पर पुलिस की ओर से छानबीन करने पर राजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया था. जिससे पुछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसी ने सत्यम का अपहरण करवाया है. वहीं, ग्रामीण एसपी ने बताया कि अपराधियों ने अपहरण करने बाद उसके पिता से फिरौती की रकम मांगी थी. जिसे नहीं दिये जाने के कारण युवक की हत्या कर दी गई. शव को फतवा थाना क्षेत्र के पुनपुन नदी में ले जाकर फेंक दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि इस घटना का मास्टरमाइंड मृतक सत्यम का फुफेरा भाई राजीव कुमार ही निकला. आरोपी ने पुलिस को भटकाने की भी कोशिश की थी. फिलाहल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details