पटना:बिहार में महिलाओं के साथ अपराध (Crime against women in Bihar) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ताजा मामला दानापुर क्षेत्र का है. यहां रिश्ते में देवर पर शादी का झांसा देकर चार साल तक विधवा भाभी के साथ यौन शोषण करने का आरोप लगा है. मामले की शिकायत पीड़िता ने स्थानीय थाने में की है. मामले की जांच चल रही है है. पीड़िता के अनुसार वह तीन माह की गर्भवती है. ऐसे में आरोपी उस पर गर्भपात कराने का दवाब बना रहा था.
यह भी पढ़ें:सोशल मीडिया से बनाता था शिकार, 50 से ज्यादा महिलाओं से रेप का आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता ने बताया कि पांच साल पूर्व मेरे पति की बीमारी से मौत हो गई. पहले पति से उसे एक पुत्र और दो पुत्री है. पति के मरने के एक साल बाद मेरी सास का भतीजा सबलपुर गुलजारबाग निवासी बल्लू सिंह उर्फ बल्लू ने शादी का झांसा देकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया. इस दौरान वह दो बार गर्भवती भी हो गई. लेकिन आरोपी ने मेरे ऊपर दवाब बनाकर गर्भपात करवा दिया. तीसरी बार भी जबरन गर्भपात कराने का दवाब बनाया जा रहा था.