पटना:बिहार की राजधानी पटना में बीते दिनों एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ था. इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज (Paliganj ASP Awadhesh Saroj) ने मामले का उद्भेदन करते हुए बताया कि बहन के प्यार में पागल भाई ने बहन की लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर डाली थी. जांच के दौरान यह बात सामने आई है, जिसके बाद आरोपी भाई को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना 25 मार्च को पालीगंज अनुमंडल के सिगोड़ी थाना क्षेत्र के चंदौस गांव के पास की है.
यह भी पढ़ें -दरभंगा: युवक ने अपने सगी बहन को उतारा मौत के घाट, आरोपी की गिरफ्तार में जुटी पुलिस
लड़की को फूफेरा भाई से हुआ प्यार: मामले का उद्भेदन करते हुए पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज ने बताया कि जहानाबाद की रहने वाली रूपा कुमारी (बदला हुआ नाम) गांव के एक लड़का से प्यार करती थी. परिवार के लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो परिवार के लोगों ने रूपा को उनके बुआ के यहां भेज दिया. करीब 7 महीना बुआ के घर रहने के बाद रूपा कुमारी को फूफेरा भाई दीपक (बदला हुआ नाम) से प्यार हो गया. परिवार के लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो परिवार के लोगों ने रूपा कुमारी की शादी बेला में कर डाला. इस बीच फूफेरा भाई बहन के ससुराल पहुंचा और वहां से रूपा कुमारी को लेकर फरार हो गया.
भाई ने रच डाला खौफनाक षड्यंत्र: पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज ने बताया कि परिवार वाले लड़की को खोजने के बाद उसके ससुराल पहुंचा दिया. इस बीच रूपा का फुफेरा भाई फिर एक बार लड़की को बहला-फुसलाकर अपने पास बुला लिया. इसी साल बीते 23 मार्च को रूपा अपने फूफारे भाई दीपक के पास पहुंची और उसी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई. जिसके बाद दीपक के साथ रहने के दौरान रूपा कुमारी के पेट में अचानक दर्द हुआ जहां दीपक को शक हुआ कि कहीं रूपा कुमारी प्रेग्नेंट तो नहीं हो गई. इसी शक में हत्यारे भाई ने अपने रास्ते से हटाने का इंतजाम पहले से कर रखा था.