पटना:आलमगंज थाना क्षेत्र के अग्रवाल टोले में आरपीएफ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. जहां रेल टिकट को ऊंचे दामो में बेचने वाले मास्टर माइंड मोहमद कासिफ जफर को गिरफ्तार किया गया.
पटना: 22 लाख के रेल टिकट के साथ दलाल गिरफ्तार, कई वेबसाइट सील - पटना में टिकट दलाल गिरफ्तार
पटना सिटी में पुलिस ने 22 लाख के रेल टिकट के साथ दलाल को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने दो कंप्यूटर भी बरामद किया है.
इलाके में हड़कंप
बता दें आरपीएफ पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी. पुलिस जब छापेमारी करने पहुंची तो, इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने कासिफ जफर के पास से 22 लाख रुपये से अधिक का टिकट और दो कंप्यूटर बरामद किया है.
कई वेबसाइट सील
रेलवे पुलिस और आलमगंज थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से यह छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने कंप्यूटर में रखे सॉफ्टवेयर और कई वेबसाइट को सील कर दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का दावा है कि इस कार्य में रेल विभाग के कई लोग शामिल हैं.