पटना:राजधानी के कलेक्ट्रेट में मिट्टी में दबा करीब 122 साल पुराना (British Road Roller Found In Patna Collectorate) अंग्रेजों के जमाने का रोड रोलर मिला है. अब उसे म्यूजियम (British Period Road Roller In Bihar Museum) में रखने की तैयारी की जा रही है ताकि लोग इसका दीदार कर सके और अपनी विरासत के बारे में जान सके. दरअसल यह रोड रोलर इतना यूनिक है कि खोजने पर भी कहीं नहीं मिलेगा. यह रोलर ब्रिटेन की जेंट्स फाउलर एंड लीडसे कंपनी के द्वारा बनाया गया था. तब ब्रिटिश भारत में इसे लंदन से इंडिया लाया गया था, इस रोलर से ब्रिटिश काल में सड़क निर्माण का कार्य होता था.
ये भी पढ़ेंःअंतरराष्ट्रीय आयोजन का केंद्र बनेगा बिहार म्यूजियम, नये डायरेक्टर जनरल ने गिनाईं प्राथमिकताएं
बिहार म्यूजियम में रखा जाएगा रोलरः दरअसल राजधानी के पुराने कलेक्ट्रेट में नई बिल्डिंग निर्माण का काम चल रहा है. इसी दौरान कलेक्ट्रेट के मुख्य भवन के बेसमेंट को बनाने के लिए लगभग 70 फीट नीचे खुदाई की गई. इसी दौरान इस पुराने रोड रोलर को मिट्टी के अंदर से निकाला गया और फिर पुराने म्यूजियम में लाकर रखा गया है. म्यूजियम कर्मियों के अनुसार इसे बेहतर तरीके से रंग रोगन करके बिहार म्यूजियम के अंदर सुरक्षित तरिके से रखा जाएगा, ताकि जो लोग भी म्यूजियम में घूमने आएं वह इसे देख सकें.