बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः RJD में शामिल हुए पूर्व मंत्री वृषिण पटेल - RJD National Council meeting

इस अधिवेशन में आरजेडी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे. तमाम नेताओं की मौजूदगी में मंगलवार को रालोसपा नेता वृषिण पटेल ने राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली. इससे पहले वह अचानक अधिवेशन में पहुंचे और मंच पर बैठे नजर आए.

patna
वृषिण पटेल

By

Published : Dec 10, 2019, 3:58 PM IST

पटनाःराष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय परिषद की बैठक और खुला अधिवेशन पटना के बापू सभागार में हो रहा है. जहां रालोसपा नेता वृषिण पटेल भी पहुंचे. इसी बैठक के दौरान उन्होंने आरजेडी की सदस्यता ग्रहण कर ली.

अधिवेशन में अचानक पहुंचे वृषिण पटेल
इस अधिवेशन में आरजेडी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे. तमाम नेताओं की मौजूदगी में मंगलवार को रालोसपा नेता वृषिण पटेल ने राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली. इससे पहले वह अचानक अधिवेशन में पहुंचे और मंच पर बैठे नजर आए. इस मौके पर शरद यादव, उदय नारायण चौधरी भी मौजूद थे.

अधिवेशन में मंच पर बैठे नेता

खाली रही ज्यादातर कुर्सियां
वहीं, राजद की बैठक और खुला अधिवेशन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लालू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर निर्वाचन का प्रमाण पत्र ग्रहण किया. राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने तेजस्वी यादव को प्रमाण पत्र सौंपा. राजद की इस महत्वपूर्ण बैठक में सबसे बड़ी बात जो देखने को मिली की बापू सभागार की आधे से ज्यादा कुर्सियां खाली रह गईं.

अधिवेशन में शामिल नेतागण

उजागर हुई पार्टी की नाराजगी
आमतौर पर राजद की बैठकों में बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ता है. लेकिन लालू यादव की अनुपस्थिति और प्रदेश अध्यक्ष को लेकर जो नाराजगी की चर्चा थी, उसका असर आज राष्ट्रीय अधिवेशन में देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details