पटनाः भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कटिहार के मनिहारी और झारखंड के साहेबगंज के बीच गंगा नदी पर पुल के निर्माण का आदेश जारी कर दिया है. इस बात की जानकारी बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने दी. प्रधानमंत्री पैकेज के तहत इस पुल का निर्माण होना है और इस पर उन्नीस सौ करोड़ की राशि खर्च होगी.
झारखंड और उत्तर बिहार में बढ़ेगी सुविधा
मनिहारी और साहिबगंज के बीच गंगा नदी पर बनने वाले चार लेन पुल के निर्माण पर केंद्र ने पहले ही स्वीकृति दे दी थी. अब निर्माण कार्य शुरू करने का आदेश भी जारी हो गया है. यह पुल 3 साल में बनकर तैयार हो जाएगा. नंदकिशोर यादव के अनुसार इस पुल के बनने से झारखंड के साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा आदि क्षेत्रों से उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में जाने वाले कोयला और पत्थर लदे वाहनों के परिचालन में मदद मिलेगी.
जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
अब तक सभी गाड़ियां भागलपुर में विक्रमशिला सेतु के जरिए उत्तर बिहार जाती हैं. जिससे भागलपुर शहर और इसके आसपास जाम की गंभीर समस्या रहती है. इस पुल के उत्तर मनिहारी से नारायणपुर होते हुए पूर्णिया तक नेशनल हाईवे 131 A है. अधिकरण ने इसके चार लेन चौड़ीकरण के लिए निविदा पहले ही जारी कर दी है. नारायणपुर पूर्णिया पथ के लिए राज्य सरकार ने आवश्यक भू अर्जन का कार्य पूरा कर लिया है. निविदा निष्पादन के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.