बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय के मटिहानी-शाम्हो में गंगा नदी पर जल्द बनेगा पुल, राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने की थी पहल - patna latest news

भाजपा नेता राकेश सिन्हा ने कहा कि इस पुल के निर्माण के बाद बिहार से तीन राज्यों की दूरी लगभग 76 किमी तक कम हो जाएगी. पुल से इलाके के लाखों किसानों को भी लाभ मिलेगा.

राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा
राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा

By

Published : Jun 11, 2020, 6:41 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 7:28 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बेगूसराय में मटिहानी-शाम्हो में गंगा नदी पर पुल बनने का रास्ता साफ हो गया है. इसको लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सह संघ विचारक राकेश सिन्हा ने केंद्रीय सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से बात की थी. जिसके बाद नितिन गडकरी ने राकेश सिन्हा की मांग को अपनी मंजूरी दे दी है. अब जल्द ही पुल बनकर तैयार हो जाएगा.

पुल निर्माण का आदेश पत्र

'2 लाख लोगों को मिलेगी राहत'
राज्यसभा सासंद राकेश सिन्हा ने इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण हो जाने के बाद बेगूसराय के शाम्हो और आस-पास के लगभग 2 लाख लोगों को राहत मिलेगी. खास बात यह है कि इस पुल के बन जाने के बाद बिहार से तीन राज्यों की दूरी कम हो जाएगी. पुल निर्माण के बाद झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल की दूरी लगभग 76 किमी तक कम हो जाएगी.

राकेश सिन्हा की ओर से जारी पत्र

'किसानों को भी होगा फायदा'
भाजपा नेता राकेश सिन्हा ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में किसानों को अपने उत्पादन को देश में कहीं भी बेचने की जो नीति अपनायी गई है. इसका सीधा लाभ इस पुल के माध्यम से इलाके के लाखों किसानों को मिलेगा. पुल निर्माण के बाद घनी आबादी वाले आधे दर्जन से अधिक शहर और जिले बेगुसराय, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, रांची, पटना आदि के बीच दूरी कम हो जायेगी. उन्होंने बताया कि नितिन गडकरी के सामने मैंने अपनी मांग को जिन तथ्यों और तर्कों के साथ रखा था. उन्होंने उसकी अहमियत को समझा. इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को वे धन्यवाद देते हैं. जल्द ही पुल निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से जारी पत्र
Last Updated : Jun 11, 2020, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details