पटना:बिहार की राजधानी पटना में ईटीवी भारत (ETV Bharat) के खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. जहां बाढ़ के पानी से मोरहर नदी (Morhar River) पर बना पुलिया टूट चुका था. उस समय ईटीवी भारत की टीम ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद मुखिया ने पुलियानिर्माण कार्य शुरू करा दिया है. हालांकि अब पुलिया का अधिक से अधिक कार्य कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें:गोपालगंज: बाढ़ के पानी से ध्वस्त हुई पुलिया, 25 हजार की आबादी का आवागमन ठप
मसौढ़ी मुख्यालय से तकरीबन 8 किलोमीटर की दूरी पर शिवचक मिरचक गांव के पास मोरहर नदी पर बनी पुलिया बाढ़ आने के बाद टूट गई थी. जिसके कारण 10-12 गांव के सैकड़ों लोगों का आवागमन बाधित हो गया था. बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे थे. वहीं, मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में परेशानी हो रही थी. साथ ही आम लोगों को बाजार आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था.
ये भी पढ़ें:Patna News: रसुलपुर पुलिया पर चढ़ा बाढ़ का पानी, आवागमन में हो रही परेशानी
पंचायत चुनाव को लेकर नदी उस पार दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिससे सबसे बड़ी समस्या यह आ रही थी कि ग्रामीण मतदान करने कैसे जाएंगें. ऐसे में ईटीवी भारत के माध्यम से लगातार जनसमस्याओं को दिखाते हुए खबर चलाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने समस्या को संज्ञान में लिया. जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से पुलिया का निर्माण कराया गया. हालांकि आचार संहिता लागू होने के कारण पुलिया निर्माण में बाधा आ रही थी.
'बाढ़ के कारण पुलिया टूट जाने से 10-12 गांव के लोग प्रभावित हुए. पुलिया के टूट जाने से मुख्य सड़क से संपर्क टूट चुका था. जिससे लोगों का जीना दुश्वार हो गया था. जिसके बाद जिला प्रशासन एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के सहयोग से मनरेगा के तहत पुलिया का निर्माण कराया गया. जिससे सैकड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं.'-मनोज कुमार यादव, पंचायत परामर्श समिति अध्यक्ष सह मुखिया