गया:बिहार के गया में उत्तरी कोयल नहर पर बनापुल क्षतिग्रस्त (Bridge Built on North Koel Canal in Gaya Collapses) हो गया है. पुल टूटने के बाद दो हिस्सों में बंट गया. इससे दर्जनों गांव का संपर्क टूट गया है. ग्रामीणों में नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि पुल अरसे से जर्जर था. प्रशासन से शिकायत के बावजूद संज्ञान नहीं लिया गया. नतीजतन पुल धराशायी हो गया और दर्जनों गांवों के संपर्क पथ पर आवागमन ठप पड़ गया है.
ये भी पढ़ें: ये बिहार है..! कब धोखा मिल जाए पता नहीं, आधा ट्रक पुल के नीचे.. आधा ऊपर
सेंट्रिंग लदे ट्रैक्टर के गुजरने के दौरान टूटा पुल:जिले के गुरुआ प्रखंड मुख्यालय से करीब 13 किलोमीटर दूर भरौंदा से होकर चंडी स्थान जाने वाले मुख्य मार्ग में स्थित उत्तरी कोयल नहर पर बना पुल क्षतिग्रस्त हुआ है. गुरुआ के लोगों का इस मार्ग से रफीगंज और आमस आने-जाने में आसानी होती थी. पुल टूटने के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि जब सेंट्रिंग लदा एक ट्रैक्टर पुल से गुजर रहा था, तभी यह हादसा हुआ. हालांकि गनीमत रही कि ट्रैक्टर का चालक इस घटना में बाल-बाल बच गया.
पुल टूटने से आवागमन बाधित: पुल के क्षतिग्रस्त होने से इस मार्ग से रफीगंज को जोड़ने वाली सड़क से भी अब लोगों को वंचित रहना पड़ेगा. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुआ क्षेत्र के लोगों का रफीगंज और आमस आवागमन के लिए या बड़ा महत्वपूर्ण सड़क मार्ग है लेकिन इसके टूटने से दर्जनों गांव के ग्रामीणों को काफी परेशानी होगी. वहीं, पुल की स्थिति ऐसी है कि इस पर बाइक गुजरने की भी गुंजाइश नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि कोई यात्री वाहन गुजरता और इस तरह की घटना होती तो बड़े हादसे का सबब बन जाता.
"यह पुल पहले से जर्जर स्थिति में था. इसकी सूचना गांव के लोगों द्वारा प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को दी गई थी. किंतु न तो प्रशासन द्वारा और न ही जनप्रतिनिधियों द्वारा इस गंभीर मामले पर संज्ञान लिया गया. इस पर भारी वाहनों का आवागमन लगातार जारी रहा. नतीजतन अब पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और इस मार्ग पर आवागमन ठप पड़ गया है"- स्थानीय ग्रामीण