पटना:विवाह के पहले वर-वधू की कुंडली मिलाने और उसके मुताबिक गुणों की गणना करने की परंपरा बहुत पुरानी है, लेकिन इस कोरोनाकाल में वर-वधू के कुंडली मिलान के साथ ही कोरोना की जांच भी करवाई जा रही है. अगर कोरोना की जांच हो गई है तो उसकी रिपोर्ट भी देखी जा रही है. कई लोग तो पंडित जी सहित समारोह में भाग लेने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच करवाने की बात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- शादी के महज कुछ घंटों बाद ही दुल्हन की हुई मौत, डोली के बदले उठी अर्थी, पति ने दी मुखाग्नि
पटना के पटेल नगर की रहने वाले पूजा की शादी इसी महीने है. पूजा के परिजनों ने लड़के वालों की मांग के मुताबिक पूजा की कोरोना जांच करवाई और उन्हें कुछ दिन के लिए क्वारंटीन भी कर दिया. पूजा के परिजन कहते हैं कि पूजा दिल्ली से लौटी है, इस कारण कोरोना जांच करवाकर उसे क्वारंटीन कर दिया गया है. परिजन कहते हैं कि इसमें बुराई भी नहीं है. यह दोनों पक्षों की भलाई के लिए ही है.
'कोरोना जांच करना कर आए पंडित जी'
इधर, दरभंगा के रहने वाले राजेश दास की बहन की शादी 29 मई को है. उन्होंने अपनी बहन को अलग कमरे में कर दिया है. आने वाले मेहमानों से भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मिलने को कहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि बारात में आने वाले लोगों की भी कोरोना जांच करवाकर लाने को बोला गया है. दास कहते हैं कि शादी करवाने वाले पंडित जी की भी कोरोनाजांच करवाई जाएगी.