बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मां को बाजार में बिठाकर प्रेमी संग फरार हुई नई नवेली दुल्हन, पति ने कहा- जिंदगी बर्बाद हो गई - बिहटा

पटना के बिहटा में शादी के बाद पहली बार मायके आई लड़की मां को बाजार में बिठाकर प्रेमी के साथ चली गई. उसके पति ने कहा कि कभी नहीं सोचा था कि मेरी पत्नी ऐसी निकलेगी. उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी. पढ़ें पूरी खबर...

Seema with lover
प्रेमी के साथ सीमा

By

Published : Aug 28, 2021, 8:54 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 9:22 PM IST

पटना:राजधानी पटना (Patna) के बिहटा (Bihta) में प्रेम प्रसंग में विवाहिता के घर छोड़कर चले जाने का मामला सामने आया है. शादी के बाद लड़की पहली बार मायके आई थी. वह मां के साथ बिहटा बाजार गई थी. उसने मां को एक जगह बैठा दिया और कहा कि थोड़ी देर में आती हूं. इसके बाद अपने प्रेमी के साथ चली गई.

यह भी पढ़ें-बंद कमरे में 'बाप रे बाप...' की गूंजती रही चीख, लाठी चला रहे दबंगों को नहीं आई रहम

स्थानीय लोगों के अनुसार लड़की की शादी कुछ दिन पहले ही हुई थी. शादी के बाद वह पहली बार मायके आई थी और अचानक गायब हो गई. बाद में पता चला कि वह अपने पुराने प्रेमी के साथ फरार हो गई है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहटा के गोकुलपुर निवासी दामोदर शर्मा की बेटी सीमा कुमारी की शादी भोजपुर के बिरनपुर के संजीत कुमार के साथ हुई थी.

शुक्रवार शाम वह अपनी मां सुनीता देवी के साथ बिहटा बाजार गई थी. इस बीच सीमा ने मां को एक जगह बैठा दिया और थोड़ी देर इंतजार करने की बात कहकर प्रेमी के साथ फरार हो गई. काफी देर तक सीमा नहीं लौटी तो उसकी मां परेशान हो गई. वह घर आई और परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी. परिजन लड़की की तलाश में जुटे थे. वहीं, घटना से अनजान सीमा के पति ने ससुरालवालों को फोन कर कहा कि मेरी पत्नी की विदाई जल्द से जल्द कर दें. इसके बाद तो लड़की के परिजनों के हाथ-पांव फूलने लगे और आनन-फानन में परिजनों ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई.

पुलिस को दिए आवेदन में परिजनों ने बताया है कि सीमा कुमारी को आरा के किशुनपुर का सिंटू कुमार बहला-फुसलाकर भगा ले गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच काफी वक्त से अफेयर चल रहा था. शादी के बाद भी सीमा प्रेमी से फोन पर बात करती थी. इसकी भनक उसके पति को नहीं लगी. नई नवेली दुल्हन के भाग जाने से पति को सदमा लगा है. उसने कहा कि अगर सीमा को शादी मंजूर नहीं थी तो बताना चाहिए था. उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी.

"गोकुलपुर के दामोदर शर्मा ने अपनी बेटी सीमा कुमारी के गायब होने का मामला दर्ज कराया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. उनके बरामद होने पर ही सच्चाई सामने आएगी. प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग का मामला प्रतीत हो रहा है."- राजेश्वर पंडित, एएसआई, बिहटा थाना

Last Updated : Aug 28, 2021, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details