पटना: शनिवार को पटना से मसौढ़ी मेन रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया गया है. आसपास के लोगों ने अगलगी की सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन और फायर ब्रिगेड को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
पटना: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लगी आग, दमकल ने पाया आग पर काबू - मसौढ़ी
शनिवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मसौढ़ी शाखा में आग लग गई. दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है.
दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू
बैंक के उपप्रबंधक अमर कुमार की मानें तो वे शाम में चार बजे बैंक बंद कर के चले गए थे. शाम में करीब 5 बजे उन्हें लोगों ने सूचना दी कि बैंक की बिल्डिंग से धुआं निकल रहा है. इसके बाद वो भी शाखा के पास पहुंचे. हालांकि, दमकल की गाड़ी के समय पर पहुंचने के कारण आग पर काबू पा लिया गया है.
नुकसान का नहीं चला पता
मैनेजर ने बताया कि आग की वजह से अभी बैंक में काफी धुआं भर गया है, जिसकी वजह से नुकसान का पता नहीं चल पाया है. आग का कारण उन्होंने बैंक परिसर में लगे ऐसी में शार्ट सर्किट को बताया है.