पटनाःबख्तियारपुर-दानापुर रेल मंडल के बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के पास कर्मनाशा से अररिया जा रही 03604 डाउन श्रमिक स्पेशल ट्रेन की ब्रेक बाइंडिंग हो गई. जिससे ट्रेन की बोगी से तेज धुंआ निकलने लगा और वहां अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन में सवार श्रमिक जैसे-तैसे ट्रेन से कूदकर भागने लगे.
जानकारी के मुताबिक श्रमिक स्पेशल ट्रेन की ब्रेक बाइंडिंग से ट्रेन की बोगी में सवार श्रमिक दहशत में आ गए और अपनी जान बचाने के लिए रेलवे लाइन के किनारे भागने लगे. हालांकि घटना में किसी भी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं हुई है और एक बड़ा हादसा होने से बच गया.