बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीनियर आईएएस अधिकारी ब्रजेश मेहरोत्रा को मिला उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव का पदभार - The goal is to bring the handloom of Bihar to the country and abroad.

सीनियर आईएएस अधिकारी ब्रजेश मेहरोत्रा को सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें उद्योग विभाग का मुख्य अपर सचिव नियुक्त किया है. अपर मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करने के बाद ब्रजेश मेहरोत्रा ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का समाधान और प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देना ही उनकी प्राथमिकता होगी.

सीनियर आईएएस अधिकारी ब्रजेश मेहरोत्रा
सीनियर आईएएस अधिकारी ब्रजेश मेहरोत्रा

By

Published : Dec 9, 2020, 6:00 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 10:04 PM IST

पटना: आईएएस अधिकारी ब्रजेश मेहरोत्रा को उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव की कमान सौंपी गई है. ब्रजेश मेहरोत्रा ने मंगलवार को बतौर अपर मुख्य सचिव उद्योग विभाग का पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद ब्रजेश मेहरोत्रा ने कहा कि उद्योगों को आगे बढ़ाना व उद्यमियों की समस्याओं का समाधान करना ही पहली प्राथमिकता रहेगी.

बिहार के हैंडलूम को देश-विदेश तक पहुंचाना है लक्ष्य
पदभार ग्रहण करने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि सरकार की जो भी नीतियां है उन पर बेहतर तरीके से और सुचारू रूप से कार्य हो इसका खास ख्याल रखा जाएगा. बिहार में हैंडलूम सेक्टर काफी बेहतर है इस पर भी कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि उसे बेहतर मार्केट उपलब्ध कराएं. वहीं, उन्होंने कहा कि हैंडलूम सेक्टर बिहार की संस्कृति को भी दर्शाता है. इस पर बेहतर तरीके से कार्य किया जाएगा ताकि देश-दुनिया के लोग भी उसे जान सके.

उद्योग विभाग की मिली कमान

समस्याओं का मिलकर किया जाएगा समाधान
वे कहते हैं कि उद्योग बेहतर तरीके से चलेगा और उद्यमियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो उसका भी खास ख्याल रखा जाएगा. बिहार में कल कारखाने भी लगे हैं और कार्य भी हो रहा है. आगे किसी प्रकार का कोई समस्या ना हो और नए उद्योग भी बिहार में लगे इसको लेकर के भी कार्य किया जाएगा. अगर कोई समस्या आती है तो सभी के साथ मिलकर उन समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

Last Updated : Dec 15, 2020, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details