पटना: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है. पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में इमरजेंसी मेडिकल सुविधा लगातार जारी है. बिहार के कई जिलों से मरीजों का आना भी जारी है. संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट मनीष मंडल के अनुसार लॉकडाउन के दौरान ब्रेन स्ट्रोक के ज्यादा मरीज आईजीआईएमएस पहुंच रहे हैं.
लॉकडाउन के दौरान बढ़े ब्रेन स्ट्रोक्स के मरीज, IGIMS में इमरजेंसी में आ रहे कई मरीज
लॉकडाउन के दौरान आईजीआईएमएस में आपालकाल स्वास्थ्य सुविधा लगातार जारी है. डॉक्टरों का कहना है कि इन दिनों ब्रेन स्ट्रोक्स के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है.
ब्रेन स्ट्रोक्स के मामले बढ़े
मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने कहा कि अक्सर ब्रेन स्ट्रोक्स के मामले जाड़े के महीने में देखे जाते हैं, लेकिन लॉकडाउन के दौरान ऐसे मामले आना दर्शाता है कि लोग तनाव ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के मरीजों को तनाव में नहीं आना चाहिए.
आरोग्य सेतु से जानकारी प्राप्त करें
साथ ही डॉक्टर मनीष मंडल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान ब्लड प्रेशर व डायबिटीज वाले मरीजों को घर में ही बैठकर नियमित रूप से योगा और एक्सरसाइज करनी चाहिए. फेक वीडियो और फेक न्यूज को निश्चित तौर पर वैसे लोग देखने से परहेज करें. जिन्हें दिल की बीमारी या कोई अन्य बीमारी पहले से है. सरकार ने कोरोना को लेकर एप बनाया है उसे डाउनलोड कर जानकारी प्राप्त करें.