पटना:राजधानी पटना के आईजीआईएमएस (Patna IGIMS) में अनोखा मामला सामने आया है. पांच दिन के नवजात को ब्रेन स्ट्रॉक (Brain Stroke Case of five day Old Newborn) हुआ है. जमुई की रहने वाली पूर्णिमा देवी के बच्चे को आईजीआईएमएस में भर्ती किया है. बच्चा जोर-जोर से चिल्ला रहा था. जांच में पता चला कि बच्चे को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है. संस्थान के अधीक्षक के अनुसार बच्चे का इलाज किया जा रहा है. 4 डॉक्टर की टीम बनाई गई है, सभी विभाग के डॉक्टर इसके इलाज में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-IGIMS पटना में लिवर ट्रांसप्लांट OPD की शुरुआत, एक ही स्थान पर मिलेंगी सभी सुविधाएं
आईजीआईएमएस के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मनीष मंडल ने कहा कि ये अनोखा मामला है और इसकी गहन जांच भी हम लोग कर रहे हैं. अभी बच्चे का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है. इलाज के दौरान ही पता चलेगा कि क्या कारण रहा कि 5 दिन के बच्चे को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है.
''जमुई की पूर्णिमा देवी 6 जनवरी को 5 दिन के नवजात बच्चे को लेकर IGIMS आई थी. बच्चा जोर-जोर से चिल्ला रहा था. ब्रेन स्ट्रॉक की आशंका के चलते उसे भर्ती किया गया और ब्रेन का सीटी स्कैन किया. जांच में पता चला कि नवजात के ब्रेन में खून जमा था. बच्चे की प्लेटलेट्स भी काफी कम थी. जिसके बाद बच्चे को तुरंत एनआईसीयू में भर्ती किया गया. यह रिसर्च का विषय है कि पांच दिन के नवजात को ब्रेन स्ट्रॉक कैसे हो गया.''- डॉ. मनीष मंडल, चिकित्सा अधीक्षक, IGIMS
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP