पटना:बिहार में मौसम (Weather Update Of Bihar) इन दिनों शुष्क बना हुआ है और तापमान में अचानक से काफी तेजी से वृद्धि हुई है. मार्च के महीने में ही प्रदेश में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है जो कि सामान्य से 3 से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. ऐसे में बढ़ते तापमान से इंसान का जीना मुहाल हो गया है. वहीं जानवरों की जान पर आफत बन आई है. जानवर बीमार पड़ने लगे हैं. चाहे वह छोटे जानवर हों या बड़े जानवर, उनमें ब्रेन हेमरेज (Brain hemorrhage to animals due to summer in Bihar) के मामले इन दिनों बढ़ गए हैं.
पढ़ें- मार्च में ही बिहार में तापमान हुआ 41 डिग्री पार, अभी और चढ़ेगा पारा
गर्मी से जानवर हो रहे बीमार:बढ़े हुए तापमान के कारण जानवरों में अत्यधिक ज्वार के भी मामले काफी आ रहे हैं. राजधानी पटना के बिहार वेटरनरी कॉलेज अस्पताल में इन दिनों प्रतिदिन ओपीडी में 100 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. जिसमें छोटे पशुओं में अत्यधिक ज्वार और ब्रेन हेमरेज के मामले अधिक पाए जा रहे हैं. वहीं बड़े पशुओं में अत्यधिक ज्वार और भूख ना लगने की समस्या अधिक आ रही है. बिहार वेटरनरी कॉलेज (Bihar Veterinary College) के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ ज्ञानदेव सिंह (Associate Professor Dr. Gyandev Singh) ने बताया कि तापमान में इन दिनों अचानक से तेजी से वृद्धि हुई है. ऐसे में छोटे पशुओं में खासकर कुत्ते और बिल्ली में एक शर्टेन टेंपरेचर राईज होगा.
"कई बार टेंपरेचर अचानक से बढ़ कर के 107 से 108 डिग्री सेल्सियस चला जाता है. ऐसे में जानवर ब्रेन स्ट्रोक की वजह से कॉलेप्स कर जाते हैं. बॉडी का अत्यधिक टेंपरेचर बढ़ना मनुष्य की तरह ही जानवरों के लिए भी घातक हो जाता है. मेडिकेशन के माध्यम से जानवरों का टेंपरेचर डाउन भी कर लिया जाए तो उसके बाद का 48 घंटा उस जानवर के लिए बेहद अहम होता है. इस दौरान उस पर विशेष निगरानी की आवश्यकता होती है. ऐसे में जो भी लोग कुत्ते बिल्ली पाले हुए हैं उन्हें यह चाहिए कि अपने जानवर को बाहर धूप में और गर्मी में अधिक एक्सपोज ना करें."- डॉ ज्ञानदेव सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर, बिहार वेटरनरी कॉलेज
पढ़ें -बिहार में पुरवा हवा ने बढ़ाया पारा, अगले कुछ दिनों में ही तापमान 40 डिग्री पार के आसार