बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मांझी आवास के बाहर ब्राह्मणों का हंगामा, घर बुलाकर बेइज्जती करने का लगाया आरोप

ब्राह्मणों पर मांझी के विवादित बयान के बाद (Controversial Statement on Brahmins) मांझी आवास पर ब्राह्मण दलित एकता महाभोज का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन, मांझी आवास के बाहर ब्राह्मणों ने जमकर हंगामा किया और मांझी पर अपमान करने का आरोप लगाया, पढ़ें रिपोर्ट..

मांझी आवास के बाहर ब्राह्मणों का हंगामा
मांझी आवास के बाहर ब्राह्मणों का हंगामा

By

Published : Dec 27, 2021, 3:57 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 4:38 PM IST

पटना:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के आवास पर ब्राह्मण-दलित महाभोज (Jitan ram manjhi brahmin bhoj) का आयोजन किया जा रहा है. काफी संख्या में लोग भोज में शामिल हुए. लेकिन, मांझी आवास के बाहर ब्राह्मणों का हंगामा देखने को मिला है. ब्राह्मणों का कहना है कि उनको यहां पर बुलाकर उनका अपमान (Brahmins Ruckus outside Manjhi Residence) किया जा रहा है. ब्राह्मणों ने कहा कि यहां बुलाकर हमारी बेइज्जती की जा रही है. पहले ब्राह्मणों को बुलाया जाता है, फिर उसको धक्का देकर निकाला जाता है. हमें जीतनराम मांझी से मिलने तक नहीं दिया गया.

ये भी पढ़ें-ब्राह्मण-दलित एकता महाभोज: परशुराम-अंबेडकर की तस्वीरें लगाई, मांझी ने खुद परोसा दही-चूड़ा

उन्होंने कहा कि ''अपने कार्यकर्ताओं से धक्का मुक्की करवा रहे हैं, जब ब्राह्मणों की इज्जत नहीं कर सकते हैं, तो बुला क्यों रहे हैं. अभी इनकी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी हमें जबरदस्ती अंदर भोजन कराने के लिए लेकर गए थे. हमें बस ये जानना था कि कौन सा ब्राह्मण मांस खाता है और शराब पी रहा है. हमें मांझी जी से मिलने तक नहीं दिया गया है.''

मांझी आवास के बाहर ब्राह्मणों का हंगामा

बता दें कि मांझी आवास पर आयोजित ब्राह्मण दलित एकता महाभोज (Brahmin Dalit Ekta Mahabhoj At Manjhi Residence) में काफी लोग शामिल हुए. इस भोज में दही-चूड़ा के साथ गया के तिलकुट की व्यवस्था की गई है. भोज के जरिए मांझी अपने द्वारा ब्राह्मणों पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद डैमेज कंट्रोल के रुप में देखा जा रहा है. इस भोज में सशर्त ब्राह्मणों और पंडितों को आमंत्रित किया गया था. जिसमें ये कहा गया था कि वैसे ब्राह्मण-पंडित जिन्होंने कभी मांस-मदिरा का सेवन नहीं किया, चोरी-डकैती नहीं की हो, वे इस भोज में शामिल होंगे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 27, 2021, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details