पटनाः ब्राह्मणों को गाली देने के बाद बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी माफी मांग चुके हैं. बावजूद ब्राह्मण उन्हें अब स्वीकार नहीं कर रहे हैं. कहें तो अपने द्वारा ब्राह्मणों पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद उन्हें इस बात के लिए पश्चाताप भी है. लिहाजा सशर्त ही सही ब्राह्मणों को उन्होंने अपने आवास पर भोज (Brahmin Bhoj at Jitanram Manjhi residence) के लिए आमंत्रित किया है. यह भोज आज ही है.
इसे भी पढ़ें-भोज से ब्राह्मण होंगे खुश? पहले खुले मंच से दी गाली.. अब पंडितों को खाना खिलाएंगे मांझी
हम पार्टी के नेताओं के मुताबिक यह भोज दोपहर 12.30 से किया जाएगा. इसके लिए चूड़ा चनपटिया से मंगाया गया है. दही और गुड़ के साथ गया का तिलकुट भी है. वहीं भोज में बिना लहसुन और प्याज की सब्जी बनाई जाएगी. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेताओं का कहना है कि हमलोगों की ओर से यह प्रयास है कि जिस बयान को लेकर बिना मतलब का विवाद हो रहा है उसे दूर किया जाए. जीतन राम मांझी की ओर से दलित और ब्राह्मण समाज को एकजुट रखने के लिए इस भोज का आयोजन किया गया है.