बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार दारोगा भर्ती परीक्षा कल, 613 केंद्रों पर होगा एग्जाम, 16000 कैमरों से BPSSC करेगा मॉनिटरिंग - BPSSC Chairman KS Dwivedi

Bihar Police Daroga 2023 : बिहार दारोगा भर्ती परीक्षा को लेकर बीपीएसएससी के अध्यक्ष केएस द्विवेदी (BPSSC Chairman KS Dwivedi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तैयारियों को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर को बिहार में 613 परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षा होगा. परीक्षा में काफी हाईटेक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है. गड़बड़ी करने वाले किसी तरह बच नहीं पाएंगे. क्वेश्चन पेपर वायरल करने वाले भी तुरंत ही पकड़े जाएंगे.

Bihar Police Daroga 2023
Bihar Police Daroga 2023

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 16, 2023, 4:19 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 6:00 PM IST

दारोगा भर्ती परीक्षा पर बीपीएसएससी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पटना : बिहार दारोगा भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन 17 दिसंबर यानी कल को दो शिफ्ट में किया जा रहा है. इस संबंध में बिहार अवर सेवा आयोग के अध्यक्ष केएस द्विवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परीक्षा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 1275 पदों पर निकली वैकेंसी के लिए पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10:00 से 12:00 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से 4:30 तक होगी. अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है और परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ही गेट बंद कर दिए जाएंगे.

दारोगा भर्ती परीक्षा पर बीपीएसएससी की प्रेस कॉन्फ्रेंस : गेट बंद होने के बाद एंट्री नहीं मिलेगी. परीक्षा में 6.61 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं. कुल 613 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. प्रत्येक शिफ्ट में 3.30 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे. केएस द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा में क्वेश्चन पेपर आउट ना हो इसकी पूरी मुकम्मल व्यवस्था कर ली गई है. जिला तक परीक्षा का क्वेश्चन बुकलेट पहुंचा दिया गया है, अब जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है.

''परीक्षा से पहले क्वेश्चन वायरल नहीं होगा यह हमारी गारंटी है. परीक्षा के बाद यदि कोई मोबाइल से क्वेश्चन का फोटो खींचकर वायरल करता है तो उसकी भी पहचान की व्यवस्था की गई है. क्वेश्चन बुकलेट के हर पेपर पर एक यूनिक आईडी कोड है और कोई भी एक क्वेश्चन अगर वायरल होता है तो वह एक से 2 घंटे में पता चल जाएगा की किस केंद्र के किस अभ्यर्थी का क्वेश्चन बुकलेट है.''- केएस द्विवेदी, अध्यक्ष, बिहार लोक सेवा आयोग

बिहार अवर सेवा आयोग के अध्यक्ष केएस द्विवेदी

कल बिहार दारोगा भर्ती की परीक्षा : आयोग के अध्यक्ष केएस द्विवेदी ने कहा कि परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल 16000 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं, जिसकी मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से की जा रही है. परीक्षा में इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के भी व्यापक इस्तेमाल किया जा रहा है. यदि कोई अभ्यर्थी किसी और परीक्षा में दूसरे नाम से बैठा है और इस परीक्षा में दूसरे नाम से बैठा हुआ नजर आता है तो उसे एआई पहचान कर लेगा.

'मुन्ना भाइयों की खैर नहीं': सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा केंद्र के अंदर एडमिट कार्ड के साथ फोटोग्राफी होगी और बायोमेट्रिक लिया जाएगा. यदि परीक्षा में कोई किसी प्रकार की गड़बड़ी करते पाया जाता है तो उसे अगले तीन वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं से निलंबित कर दिया जाएगा. जो अभ्यर्थी पहले से किसी दूसरे परीक्षा में निलंबित है उनकी भी इसमें पहचान की जाएगी. आयोग के अध्यक्ष केएस द्विवेदी ने कहा कि परीक्षा का नियमावली पूर्व से तय है. अभी तक उनके पास इसको लेकर कोई मजबूत डिमांड नहीं आई है कि ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी और क्वेश्चन बुकलेट को उपलब्ध कराया जाएं.

'आयोग नहीं जारी करेगा Answer Key' : आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थियों को क्वेश्चन बुकलेट और ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी देने में कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन, इन सब को लेकर परीक्षा नियमावली बनाने की आवश्यकता पड़ती है. जो पहले से नियमावली तय है उसी अनुरूप परीक्षा ली जाएगी. आंसर शीट जारी करने के लिए भी नियमावली बनाने की आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में ना तो अभ्यार्थियों को क्वेश्चन बुकलेट, ना हीं उनका ओएमआर शीट का कार्बन कॉपी परीक्षा के बाहर ले जाने की अनुमति दी जाएगी. आंसर Key भी जारी नहीं किया जाएगा.

दो महीने में जारी होगा रिजल्ट : उन्होंने बताया कि आयोग इस बात को लेकर सरकार को प्रस्ताव देने वाला है कि आगे की परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड में कराया जाए. अगले दो महीना के भीतर यह प्रस्ताव सरकार को भेजने की तैयारी की जा रही है. भर्ती परीक्षा को लेकर उन्होंने बताया कि बिहार एसआई के इस परीक्षा का परिणाम दो महीने के भीतर जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि परीक्षा में धांधली करके पास कराने का दावा करने वाले जालसाजों के फेरे में न आएं. गलत करने वालों की पहचान हो जाएगी और फिर उन पर कार्रवाई सुनिश्चित है.

ये भी पढ़ें-

दारोगा भर्ती परीक्षा के कुछ घंटे पहले गुरु रहमान जानिए, किस विषय पर करना है फोकस, बेहद अहम है आपके लिए

Bihar Police Daroga 2023: क्या आप बिहार दारोगा भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे? एक्सपर्ट से जानें कैसे पाएं सफलता

Last Updated : Dec 16, 2023, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details