बिहार

bihar

ETV Bharat / state

12 जिलों में 102 केंद्रों पर दारोगा भर्ती की मुख्य परीक्षा जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - Examination conducted in two shifts

आज BPSSC भर्ती लिखित परीक्षा 12 जिलों में हो रही है . परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है. राज्य के 12 जिलों में 102 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. 2446 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. गौरतलब है कि मुख्य परीक्षा के लिए करीब 50 हजार 76 परीक्षार्थी सफल घोषित किये गए थे.

पटना
पटना

By

Published : Nov 29, 2020, 7:49 AM IST

Updated : Nov 29, 2020, 12:47 PM IST

पटना: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से आज दारोगा की मुख्य परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. 2446 पदों के लिए यह परीक्षा हो रही है.

दारोगा भर्ती मुख्य परीक्षा
आज की परीक्षा को लेकर परीक्षा केन्द्रों खास इंतजाम किये गये हैं. सेंटर पर जैमर भी लगाये गये हैं राज्य के 12 जिलों में 102 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. मुख्य परीक्षा के लिए करीब 50 हजार 76 परीक्षार्थी सफल घोषित किये गए थे. इसमें 2446 पदों पर नियुक्ति होनी है.

परीक्षा की व्यवस्था में विशेष इंतजाम
आयोग की ओर से कोरोना काल को देखते हुए परीक्षा की व्यवस्था में विशेष इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा परीक्षा के दरम्यान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है. छात्रों को परीक्षा केन्द्र पर एक घंटे पहले रिपोर्टिंग के लिए बुला लिया गया है, ताकि छात्रों को समय से पहले प्रवेश करा दिया जाए.

50 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
राज्य के 12 जिलों में 102 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. मुख्य परीक्षा के लिए करीब 50 हजार 76 परीक्षार्थी सफल घोषित किये गए थे. परीक्षा की पूरी अवधि के लिए परीक्षा केंद्र के परिसर व बाहर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है.

12 जिलों में परीक्षा
बता दें कि BPSSC भर्ती लिखित परीक्षा 2020 को प्रदेश के 12 जिलों में आयोजित की गई है. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ , इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री और व्हाइटनर, ब्लेड, इरेजर आदि ले जाने की अनुमति नहीं है. इसके साथ ही आदेश की अवहेलना करने पर संबंधित परीक्षार्थी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है.

Last Updated : Nov 29, 2020, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details