बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Shikshak Niyojan: BPSC को मिली शिक्षक नियुक्ति की जिम्मेवारी, 1.78 लाख पदों पर आयोग करेगा बहाली - बिहार लोक सेवा आयोग के चेयरमैन अतुल प्रसाद

बिहार में बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन करेगा. अब बीपीएससी को आधिकारिक रूप से सूचना दे दी गई है, उसे शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए अधिसूचित किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में शिक्षक बहाली नियमावली
बिहार में शिक्षक बहाली नियमावली

By

Published : May 10, 2023, 2:27 PM IST

Updated : May 10, 2023, 5:02 PM IST

पटना: राज्य प्रशासनिक सेवा के विभिन्न परीक्षाओं को अब तक आयोजित कराने वाली बिहार लोक सेवा आयोग को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. बिहार लोक सेवा आयोग के चेयरमैन अतुल प्रसाद (BPSC Chairman Atul Prasad) ने बुधवार को ट्वीट करके जानकारी दी है कि यह अब ऑफिशियल हो गया है कि बीपीएससी को टीचर नियुक्ति एग्जाम संचालित करने के लिए अधिसूचित किया गया है. यह हमारे लिए बड़ी जिम्मेदारी है. इसके लिए सभी स्टेकहोल्डर से समर्थन और विश्वास की उम्मीद है.

पढ़ें-Bihar Shikshak Niyojan : बीपीएससी से शिक्षकों की बहाली सही, लेकिन उनका क्या, जो 4 साल से कर रहे इंतजार

नियोजन के विभिन्न प्राधिकार भंग: उन्होंने यह भी लिखा कि हम अपनी तरफ से इस पूरी प्रक्रिया को एकदम साफ और पक्षपात रहित करने के लिए कमिटेड हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले ही राज्य सरकार के द्वारा शिक्षक नियोजन को लेकर नई नियमावली पर मुहर लगाई गई थी. नई नियमावली लागू होने के बाद शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया बिहार लोक सेवा आयोग को देने की बात कही गई थी. साथ ही साथ अब तक नियोजन के विभिन्न प्राधिकार को भंग कर दिया गया था.

"अब ऑफिशियल हो गया है कि बीपीएससी को टीचर नियुक्ति एग्जाम संचालित करने के लिए अधिसूचित किया गया है. यह हमारे लिए बड़ी जिम्मेदारी है. इसके लिए सभी स्टेकहोल्डर से समर्थन और विश्वास की उम्मीद है. हम अपनी तरफ से इस पूरी प्रक्रिया को एकदम साफ और पक्षपात रहित करने के लिए कमिटेड हैं."-अतुल प्रसाद, चेयरमैन, बिहार लोक सेवा आयोग

शिक्षक नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षक नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा के बाद अब शिक्षक अभ्यर्थियों की नजरें बीपीएससी की तरफ है. अब अभ्यर्थी नियोजन संबंधित नोटिफिकेशन जारी होने का बेस्ब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं कुछ समय पहले शिक्षक बहाली की नई नियमावली को लागू करने के बाद कई जगहों पर अभ्यर्थियों ने जमकर विरोध प्रर्दशन किया था.

Last Updated : May 10, 2023, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details