बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'TRE 2.0 में की जा रही है हाई लेवल मॉनिटरिंग, पकड़े गए मुन्ना भाई तो खैर नहीं, 7 दिसंबर से परीक्षा' : BPSC - Teacher Recruitment 2 exam

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली जा रही शिक्षक भर्ती परीक्षा 2 की तैयारी पूरी कर ली गई है. 7 दिसंबर से इस परीक्षा की शुरूआत होने जा रही है. बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने परीक्षा के पहले मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इस बार भी नेगेटिव मार्किंग नहीं है. उन्होंने कहा कि मुन्ना भाई अगर इस परीक्षा में पकड़े गए तो उनकी खैर नहीं होगी. क्योंकि परीक्षा में हाईलेवल की मॉनिटरिंग की जा रही है.

टीआरई 2 परीक्षा में नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग
टीआरई 2 परीक्षा में नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 5, 2023, 4:01 PM IST

बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पटना : 7 दिसंबर में शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षा शुरू हो रही है. इसको लेकर बिहार लोक सेवा आयोग ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने इसको लेकर मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आयोग के पास 8,41,835 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए हैं. पिछले चरण की परीक्षा में अभ्यर्थियों ने OMR शीट भरने में काफी गलती थी. इस बार अभ्यर्थी पहले ही इसका अभ्यास कर लें. अभ्यर्थियों के ओएमआर शीट पर उनका रोल नंबर अंकित होगा और उन्हें सिर्फ गोला भरना है.

टीआरई 2 परीक्षा में नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग: अतुल प्रसाद ने कहा कि''सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन में अभ्यर्थी ध्यान देंगे कि उन्होंने जो कॉन्बिनेशन रखा है, उसी सब्जेक्ट्स के सवाल को हल करेंगे. सोशल साइंस के क्वेश्चन बुकलेट में हिस्ट्री, सिविक्स, जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स सभी के प्रश्न होंगे. लेकिन जो उनका सब्जेक्ट कॉन्बिनेशन है उसी के प्रश्नों को हल करेंगे. शुरुआती 1 से 30 संख्या तक के क्वेश्चन को हल करना ही है जो जनरल स्टडी से हैं. इसके बाद विषय से संबंधित प्रश्न होंगे 31 से 150 संख्या तक. इसमें अपने सब्जेक्ट कॉन्बिनेशन के अनुसार प्रश्न को हल करना है. दूसरे सब्जेक्ट के प्रश्न को हल करते हैं तो उसका कोई अंक नहीं मिलेगा. परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है.''

बीपीएससी के अध्यक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस : बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने प्रथम चरण के सप्लीमेंट्री रिजल्ट को लेकर कहा कि ''टीआरई 1 का सप्लीलेंट्री रिजल्ट देना हमारी पहली प्राथमिकता नहीं है. वेटिंग लिस्ट के रिजल्ट का आयोग में कोई प्रावधान नहीं है, इसलिए सप्लीमेंट्री रिजल्ट की ही बात की जाती है. अभी कई परीक्षाओं के रिजल्ट दिए जाने हैं और आज भी शाम तक एक रिजल्ट जारी किया जाएगा.'' अध्यक्ष ने टीआरई 2 के रिजल्ट के साथ सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने का इशारा भी किया. एनआईओएस के डीएलएड वालों का क्या होगा? इस सवाल के जवाब में कहा कि ''एनआईओएस का सर्टिफिकेट जो सुप्रीम कोर्ट के आलोक में वैद्य है, उनका ही मान्य होगा. अभ्यर्थियों को इसके लिए अंडरटेंकिंग देना होगा.''

बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद

'पकड़े गए मुन्ना भाई तो खैर नहीं' : बीपीएससी अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि इस बार परीक्षा में हाई लेवल मॉनिटरिंग की जा रही है. अगर कोई मुन्ना भाई पकड़े जाते हैं तो उनकी खैर नहीं है. अभ्यर्थी ओएमआर शीट से कोई छेड़खानी नहीं करें. ओएमआर शीट पर एक गोला के अतिरिक्त अन्य गोला या किसी तरह का डॉट नहीं लगाएं. क्योंकि सिस्टम के साथ मानवीय परीक्षण भी किया जाएगा. परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए प्रत्येक सेंटर पर विशेष जांच की व्यवस्था की गई है.

9 दिसंबर से शुरू हो रही परीक्षा : हर दिन अलग-अलग जिलों में अलग-अलग सेंटर बनाए गए हैं. 9 दिसंबर को बिहार में सर्वाधिक 555 सेंटर पर परीक्षा ली जाएगी. 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाली परीक्षा में 7 दिसंबर को 4 सेंटर, 8 दिसंबर को 396 सेंटर, 9 दिसंबर को 555 सेंटर, 10 दिसंबर को 151 सेंटर, 14 दिसंबर को 184 सेंटर और 15 दिसंबर को भी 184 सेंटर पर परीक्षा आयोजित की जा रही है.

परीक्षा शुरु होने के 1 घंटे पहले बंद हो जाएगा प्रवेश : आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश ढाई घंटा पहले से ही शुरू हो जाएगा और एक घंटा पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसको लेकर गेट पर ही बायोमेट्रिक और फेस डिटेक्शन सभी कर लिए जाएंगे. परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों के गहन जांच के साथ e-Admit Card और आधार कार्ड से मिलान करने के बाद e-Admit Card के बार-कोड की स्कैनिंग की जाएगी. इसके बाद फोटोग्राफ का मिलान करने के बाद परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. शिक्षक बहाली के पहले चरण में मानक के अनुरूप सुरक्षा जांच नहीं करने पर छपरा जिला के एक परीक्षा केंद्र और पटना जिला के परीक्षा केंद्र को ब्लैक लिस्टेड किया गया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details