पटना : 7 दिसंबर में शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षा शुरू हो रही है. इसको लेकर बिहार लोक सेवा आयोग ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने इसको लेकर मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आयोग के पास 8,41,835 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए हैं. पिछले चरण की परीक्षा में अभ्यर्थियों ने OMR शीट भरने में काफी गलती थी. इस बार अभ्यर्थी पहले ही इसका अभ्यास कर लें. अभ्यर्थियों के ओएमआर शीट पर उनका रोल नंबर अंकित होगा और उन्हें सिर्फ गोला भरना है.
टीआरई 2 परीक्षा में नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग: अतुल प्रसाद ने कहा कि''सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन में अभ्यर्थी ध्यान देंगे कि उन्होंने जो कॉन्बिनेशन रखा है, उसी सब्जेक्ट्स के सवाल को हल करेंगे. सोशल साइंस के क्वेश्चन बुकलेट में हिस्ट्री, सिविक्स, जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स सभी के प्रश्न होंगे. लेकिन जो उनका सब्जेक्ट कॉन्बिनेशन है उसी के प्रश्नों को हल करेंगे. शुरुआती 1 से 30 संख्या तक के क्वेश्चन को हल करना ही है जो जनरल स्टडी से हैं. इसके बाद विषय से संबंधित प्रश्न होंगे 31 से 150 संख्या तक. इसमें अपने सब्जेक्ट कॉन्बिनेशन के अनुसार प्रश्न को हल करना है. दूसरे सब्जेक्ट के प्रश्न को हल करते हैं तो उसका कोई अंक नहीं मिलेगा. परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है.''
बीपीएससी के अध्यक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस : बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने प्रथम चरण के सप्लीमेंट्री रिजल्ट को लेकर कहा कि ''टीआरई 1 का सप्लीलेंट्री रिजल्ट देना हमारी पहली प्राथमिकता नहीं है. वेटिंग लिस्ट के रिजल्ट का आयोग में कोई प्रावधान नहीं है, इसलिए सप्लीमेंट्री रिजल्ट की ही बात की जाती है. अभी कई परीक्षाओं के रिजल्ट दिए जाने हैं और आज भी शाम तक एक रिजल्ट जारी किया जाएगा.'' अध्यक्ष ने टीआरई 2 के रिजल्ट के साथ सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने का इशारा भी किया. एनआईओएस के डीएलएड वालों का क्या होगा? इस सवाल के जवाब में कहा कि ''एनआईओएस का सर्टिफिकेट जो सुप्रीम कोर्ट के आलोक में वैद्य है, उनका ही मान्य होगा. अभ्यर्थियों को इसके लिए अंडरटेंकिंग देना होगा.''