बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Shiskhak Niyojan: बीपीएससी ने जारी किया शिक्षक बहाली का सिलेबलस, यहां करें डाउनलोड... - Bihar Shiskhak Niyojan

बिहार में बीपीएससी शिक्षक नियोजन का सिलेबस जारी हो गया है. इस साल से नई निमयमावली के तहत शिक्षकों की बहाली की जाएगी. शिक्षकों को BPSC के माध्यम से परीक्षा पास करना होगा. इसके लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. आयोग ने इसके लिए सिलेबस जारी कर दिया गया है. यहां देखें...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 13, 2023, 9:27 PM IST

पटनाःबिहार में शिक्षक नियोजन का सिलेबस जारी कर दिया गया है. आयोग ने अपने बेवसाइट पर सिलेबस को अपलोड कर दिया गया है. बता दें कि इस साल से बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापक पद पर नियुक्ति होनी है. इसके लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. होने वाली परीक्षा का पाठ्यक्रम और उसकी संरचना का विवरण प्रदर्शित कर दिया गया है है.

यह भी पढ़ेंःBihar Shikshak Niyojan:'नई शिक्षक नियमावली पर गतिरोध खत्म हो'.. वाम दलों के प्रतिनिधि JDU, RJD और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मिले


बिहार लोक सेवा आयोग से होगा चयनः बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से शनिवार को इसके बारे में जानकारी दी गई. बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति स्थानांतरण अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त) नियमावली 2023 के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापक के पद पर नियुक्ति की अनुशंसा करने के लिए बिहार सरकार द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग को प्राधिकृत किया गया है.

शीघ्र ही विज्ञापन आएगाः इसी संदर्भ में आयोग की ओर से शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसका विषय वार पाठ्यक्रम एवं परीक्षा की संरचना आदि का विवरण बिहार लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in वेबसाइट से डाउलोड किया जा सकता है. आयोग द्वारा इसकी भी जानकारी दी गई है कि शीघ्र ही विज्ञापन का प्रकाशन करके ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. समय-समय पर इस संबंध में सभी सूचनाओं को आयोग की वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी.

01 लाख 78 हजार शिक्षकों की बहालीःबता दें कि इस साल से नई निमयमावली के तहत शिक्षकों की बहाली की जाएगी. शिक्षकों को BPSC के माध्यम से परीक्षा पास करना होगा. इससे चयनित शिक्षक को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा. इस बार 01 लाख 78 हजार शिक्षकों की बहाली की जाएगी. BPSC से चयनित होने वाले शिक्षकों को बेहत वेतन के साथ साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details