पटना:बीपीएससी मुख्य परीक्षा में राज्यपाल पर पूछे गए प्रश्न को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. आयोग ने प्रश्न सेट करने वाले को ब्लैक लिस्ट कर दिया है. आयोग ने विवादित प्रश्न पूछे जाने को लेकर खेद जताया है. साथ ही इसके लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है.
Etv भारत की खबर का असर, BPSC ने जताया खेद, प्रश्न सेट करने वाले को किया ब्लैक लिस्ट - बिहार न्यूज
बीपीएससी ने राज्यपाल को लेकर एक सवाल पूछा था और उसमें बिहार का जिक्र करते हुए परीक्षार्थियों से सवाल पूछा गया था. इसको लेकर सभी दलों के नेताओं ने आपत्ति जताई थी और इस तरह के प्रश्न पत्र सेट करने वाले के ऊपर कार्रवाई की मांग की थी.
सभी दलों के नेताओं ने जताई थी आपत्ति
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग के 64वीं मुख्य परीक्षा में पूछे गए एक प्रश्न को लेकर बिहार में विवाद छिड़ गया है. बीपीएससी ने राज्यपाल को लेकर एक सवाल पूछा था और उसमें बिहार का जिक्र करते हुए परीक्षार्थियों से सवाल पूछा गया था. इसको लेकर सभी दलों के नेताओं ने आपत्ति जताई थी और इस तरह के प्रश्न पत्र सेट करने वाले के ऊपर कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद आयोग हरकत में आया और प्रश्न सेट करने वाले को कारण बताओ नोटिस के साथ ब्लैक लिस्ट कर दिया.
क्या थे सवाल?
आपको बता दें कि बीपीएससी की 64वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 12 से 14 जुलाई तक हुआ है. इसमें राज्यपाल के संबंध में एक सवाल पूछा गया था जो कुछ इस तरह था. 'भारत में राज्य की राजनीति में राज्यपाल की भूमिका का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए. विशेष रूप से बिहार के संदर्भ में, क्या वह केवल एक कठपुतली हैं?'