पटना:विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्ष रोजगार को लेकर सरकार पर लगातार हमला बोल रहा है. इस चुनाव में सभी पार्टियां युवाओं को लुभाने की पूरी कोशिश कर रही है. वहीं, बीपीएससी के परीक्षार्थियों ने परीक्षा में उम्र सीमा के साथ दो बार अतिरिक्त अवसर बढ़ाने की मांग को लेकर जदयू कार्यालय का घेराव किया.
BPSC परीक्षा मे उम्र सीमा बढ़ाने को लेकर छात्रों ने JDU कार्यालय का किया घेराव - बिहार विधानसभाल चुनाव
जदयू कार्यालय का घेराव करने पहुंचे छात्रों ने कहा कि हर राज्य मे वहां की सिविल सेवा परीक्षा में उम्र सीमा के साथ अतिरिक्त अवसर बढ़ा दिया गया है. इसलिए बिहार सरकार को भी ऐसा करना चाहिए.
जदयू कार्यालय का घेराव करने पहुंचे छात्रों ने कहा कि हम सरकार से उम्मीद करते हैं कि सरकार हमारी मांग मान लेगी. हर राज्य मे वहां की सिविल सेवा परीक्षा में उम्र सीमा के साथ अतिरिक्त अवसर बढ़ा दिया गया है. इसलिए बिहार भी उन राज्य को देखकर निर्णय ले. बिहार सिविल सेवा में समान्य वर्ग के लोगों को 35 साल तक अवसर मिलता है. ओबीसी को 37 और एससी-एसटी को 42 साल मिलता है, इसलिए बिहार में भी सरकार को उम्र सीमा के साथ अतिरिक्त अवसर देना चाहिए.
लोगों को सरकार से उम्मीद
वहीं, चुनावी साल में सरकार के सामने हर कोई अपनी मांग रख रहा है. लोगों को उम्मीद है कि सरकार चुनाव को देखते हुए मांगों को मान लेगी. वहीं, कुछ ही दिनों में आचार संहिता भी लग जाएगा.