पटना:बीपीएससी शिक्षक बहाली 2023 में कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों का परिणाम जारी हो गया है. वेबसाइट पर धीरे-धीरे सभी विषयों के परिणाम आने शुरू हो गए हैं. रिजल्ट देखने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन ओपन करके रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के साथ ही आज बुधवार से प्रदेश के सभी जिलों में विषय वार तरीके से अभ्यर्थियों के काउंसलिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो रही है.
पढ़ें-BPSC Teacher Recruitment Result: अंग्रेजी विषय में स्टेट टॉपर बने बेगूसराय के नियोजित शिक्षक कन्हैया कुमार, शिक्षक संगठनों ने दी बधाई
अभ्यर्थियों को जाने हैं ये डॉक्यूमेंट: काउंसलिंग सेंटर पर अभ्यर्थियों को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किया गया वाटर मार्क डॉक्यूमेंट और ओरिजिनल डॉक्युमेंट ले जाना जरूरी है. इसी से डॉक्यूमेंट का मिलान कराया जाएगा. गौरतलब है कि बिहार लोक सेवा आयोग ने परीक्षा की समाप्ति के बाद माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के शिक्षक अभ्यार्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा लिया था. जो कुछ तकनीकी कारणों से कुछ त्रुटियां रह गई थी आवेदन जमा करते समय, उसका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान मिलान कर कर दुरुस्त किया गया.
अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट तैयार: आयोग ने अपना वाटर मार्क लगाकर सभी अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट तैयार किया है और डिजिलॉकर बनाकर सभी अभ्यर्थियों के आईडी पासवर्ड से जोड़ते हुए उन्हें दे दिया है. आयोग ने स्पष्ट कहा है कि शिक्षा विभाग में जब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा तो आयोग के जारी किए गए वाटर मार्क वाले डॉक्यूमेंट से मिलान किया जाएगा. अगर किसी अभ्यर्थी के वाटर मार्क वाले डॉक्यूमेंट और ओरिजिनल डॉक्यूमेंट में कोई भिन्नता पाई जाती है तो उस अभ्यर्थी का रिजल्ट रद्द कर दिया जाएगा.
इन विषयों का बाकी है परिणाम:वहीं काउंसलिंग को लेकर पटना जिले में शहीद राजेंद्र सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग में काउंसलिंग सेंटर बनाया गया है. पहले दिन भौतिकी, रसायन शास्त्र, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, समाजशास्त्र, संस्कृत, मगही, मैथिली, प्राकृत और पाली विषय के सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होनी है.
24 अक्टूबर तक होगी काउंसलिंग: बता दें कि इतिहास, गणित, जंतु विज्ञान जैसे कई विषयों का परिणाम अब तक वेबसाइट पर जारी नहीं हुआ है. धीरे-धीरे शाम तक जारी होगा. ऐसे में विभाग ने स्पष्ट किया है कि देर शाम तक जिन छूटे हुए विषयों का परिणाम जारी होगा, उसके सफल अभ्यर्थी 24 अक्टूबर तक काउंसलिंग सेंटर पर जाकर अपना काउंसलिंग करा सकते हैं. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पाठक ने पत्र लिखकर स्पष्ट कर दिया है कि 31 अक्टूबर तक काउंसलिंग की प्रक्रिया चलेगी.
कब मिलेगा नियुक्ति पत्र:जानकारी ये भी मिली रही है 2 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भव्य कार्यक्रम आयोजित करके सभी उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. बहरहाल अभी माध्यमिक में कक्षा 9 और 10 के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों का परिणाम जारी नहीं हुआ है लेकिन आयोग के आधिकारिक सूत्रों की माने तो 1 से 2 दिन में माध्यमिक का भी परिणाम जारी कर दिया जाएगा.